VIDEO: रोहित और विराट का जश्न हुआ VIRAL, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ी पर बैठकर देखा मैच

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद रोहित-विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (Videograb)

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद रोहित-विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है

नई दिल्ली. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली रविवार (25 सितंबर) को हैदराबाद में टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर अपनी टीम की रोमांचक छह विकेट से जीत से काफी उत्साहित लग रहे थे. जब हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवर में डेनियल सैम्स की गेंद पर विजयी बाउंड्री लगाई, उस वक्त विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने वाला था.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम की सीढ़ी पर बैठे हुए थे. जैसे ही हार्दिक पंड्या ने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया और भारत ने मैच के साथ-साथ सीरीज में जीत हासिल की. दोनों सीढ़ियों से उठ खड़े हुए एक-दूसरे के गले लग गए. दोनों के बीच जीत के इस शानदार जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोहित और कोहली एक-दूसरे के गले मिले. इसके बाद विराट जमकर रोहित की पीठ को थपथपाया, जिसके बाद दोनों ही हंसने लगे. विराट और रोहित के इस अनोखे जश्न ने फैन्स को भी हंसने का मौका दिया. रोहित और विराट का यह वीडियो देखकर फैन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और इस मजेदार वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से कोहली और रोहित के बीच तनाव के बारे में अफवाहें चल रही थीं, लेकिन रोहित और विराट के इस जश्न के बाद फैन्स कह रहे हैं कि भाई कहां है झगड़ा.

विज्ञापन

इससे पहले विराट कोहली ने अर्धशतक पर रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाकर बधाई दी थी. मैच जीतने पर विराट का रोहित की पीठ थपथपाना ऐसा लह रहा था मानो दोनों के बीच पीठ थपथपाने का कॉम्पिटिशन चल रहा हो.

भारत की तरफ से 187 रनों का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव (36 में से 69) और विराट कोहली (48 में 63 रन) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जबकि हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली और अब बुधवार (28 सितंबर) से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम टी20 मैचों की मेजबानी करेगी.

रोहित शर्मा ने कहा कि ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर अभी भी काम करने की जरूरत है. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा, ”हम सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. पिछले आठ या नौ मैचों से बल्लेबाजी शानदार रही है, लेकिन हम और आक्रामक खेलना चाहते हैं.” गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ”गेंदबाजी मुख्य फोकस है. फील्डिंग में सुधार लगातार चलता रहता है और हम आगे भी करते रहेंगे.”