रिकांगपिओ, 25 सितंबर : किन्नौर के यूला पंचायत के रुनंग गांव में बच्चे जान जोखिम में डाल स्कूल जाने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में नाले में जल स्तर अधिक बढ़ जाता है जिस कारण उनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। बच्चों के लिए यह नाला पार करना किसी जोखिम से कम नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इस बाबत विभाग व प्रशासन को अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है। मौके से सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे जूतों को हाथ में लेकर नाले को पार कर रहे हैं। एक छोटी सी गलती बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर पुल का निर्माण किया जाए, ताकि बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।