वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं होता. बहुत से ऐसे कारनामे होते हैं जिसे देखकर आपको हँसी आ सकती है और ये भी सवाल उठ सकता है कि आखिर इसकी ज़रूरत क्या है. लेकिन आपको फालतू लग रहे बहुत से काम ऐसे हैं, जिसे करने के लिए बहुत मेहनत जिगर और हिम्मत की जरूरत होती है. और जिसने यह कर दिखाया वह विश्व विजेता बन के ही रहता है. ऐसे ही एक रिकॉर्ड ब्रेकर है डेविड रश जो 250 से ज्यादा रिकॉर्ड बना और तोड़ चुके हैं.
अमेरिका के इदाहो के रहने वाले डेविड रश ने मुंह में 150 मोमबत्तियां गुसाईं और फिर उनमें आग लगा दी. 35 सेकेंड तक जलती मोमबत्तियों को मुंह में रखकर उन्होंने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक किया. 250 से ज्यादा रिकॉर्ड ब्रेक कर चुके डेविड रश ऐसा साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए करते हैं.
मुंह में डाल दी 150 जलती मोमबत्तियां
अमेरिका के रहने वाले डेविड रश ने एक बार फिर से हैरतअंगेज कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. रश ने मुंह में एक साथ 150 मोमबत्तियां दबाई और इन सब में आग लगा दी और जलती मोमबत्तियों को मुंह में करीब 35 सेकंड तक रखकर उन्होंने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. डेविड रश के मुताबिक उन्होंने इस रिकॉर्ड को अटेम्प्ट करने की कोशिश दिसंबर में भी की थी लेकिन तब उनके मुंह से कुछ मोमबत्तियां गिरने लगी थी. जिसके वजह से वो डिस्क्वालिफाई हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दुबारा ये कोशिश आजमाई और फिर वो हर बार की तरह कामयाब हो ही गए.
35 सेकेंड तक मुंह में चलती मोमबत्तियों को रखना नहीं था आसान
डेविड राज़ ने बताया कि मुंह में जलती मोमबत्तियां पकड़ने के कुछ ही सेकंड बाद मोमबत्तियों पर उनकी पकड़ ढीली होने लगी. जिसके बाद उन्होंने उसे कसकर दांत से पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान थकावट ज्यादा होने लगी. आंखो पर प्रोटेक्शन ग्लासेज पहनने के बावजूद मोमबत्तियों के गैस से उन्हें दिक्कत होनी शुरू हो गई थी. मुंह से निकलता लार भी परेशानी खड़ी कर रहा था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और आखिर में रिकॉर्ड कायम करने में कामयाब रहे. डेविड ने मुंह में जलती मोमबत्तियों को 35 सेकेंड का तक रखकर रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के ही गैरेट जेम्स के नाम था, जिन्होंने 105 जलती मोमबत्तियों को मुंह में रखकर रिकॉर्ड बनाया था.