उस शहर में नहरे बनती हैं खराब वाहनों की डंपिंग यार्ड, सफाई में निकली हज़ार से ज्यादा साइकिल और बाइक
इलाके की सड़कें, नदी, नालों को साफ सुथरा रखने का काम हर जगह होता है. नदी नालों और नहरों से बड़ी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक और गंदगी निकालकर उसे साफ सुथरा किया जाता है. जो बेहद आम प्रक्रिया है. लेकिन एक नहर ऐसी भी है जिसकी सफाई में जुटे सफाईकर्मी खुद हैरान रह गए. क्योंकि नहर में साइकिलों का अंबार था जिसकी संख्या हजारों में थी.
नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में नहर की सफाई शुरू हुई तो आसपास मौजूद लोगों के साथ सफाई कर्मी भी हैरान रह गए. नहर हजारों साइकिलों और मोटरसाइकिलों की कब्रगाह बना पड़ा था. जेसीबी के जरिए साइकिलों को निकालने का काम शुरू हुआ, तो कबाड़ का अंबार लग गया. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वीडियो को 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
कभी देखी है साइकिलों से भरी नहर?
नहर की सफाई के लिए बकायदा जेसीबी के साथ अन्य मशीनों का इस्तेमाल करना पड़ा. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. जिसे ट्विटर के प्रोफाइल Cosas de la Vida पर शेयर किया गया. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी बड़ी मशीनों के जरिए नहर में डंप किए गए साइकिलों और बाइक्स को खींच खींचकर निकाला जा रहा है. वीडियो मात्र 16 सेकेंड का ही है लेकिन इन कुछ सेकंड्स में ऐसा लगेगा कि एम्स्टर्डम में लोग नहरों को ही डंपिंग यार्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं या फिर क्या वाकई इतने लोग नहरों में हादसे का शिकार बन जाते हैं? तो आपको बता दें कि आपका अंदाजा करीब करीब ठीक है. यहां के लोग अपने खराब हो चुकें दुपहिया वाहनों के लिए कोई गार्बेज, गैराज या बेचने के लिए कबाड़ी नहीं खोजते. बल्कि उसे नहरों में लाकर ठिकाने लगा देते हैं.
नहर से निकली हजारों साइकिलें, देखने वाले हुए दंग
एक रिपोर्ट के मुताबिक एम्सटर्डम शहर में करीब 20 लाख साइकिलें हैं और डेढ़ सौ से ज्यादा नहरें भी है. जिसमें लोग अपनी खराब हो चुकी साइकिलों और अन्य दुपहियां वाहनों को फेंककर निश्चिंत हो जाते हैं. और जब नहरों की सफाई होती है, तो हजारों से ज्यादा तादाद में नहर के भीतर से निकलते हैं साइकिलों के कबाड़. वीडियो देख बहुत से यूजर्स ने इस पर अचरज जताते हुए एम्स्टर्डम यात्रा के दौरान का अपना अनुभव साझा किया, जब नाव की सवारी के दौरान उन्होंने नदी में बड़ी तादाद में साइकिलों को देखा था. लेकिन तब शायद वो उसके पीछे कर रहस्य नहीं समझ पाए होंगे. वीडियो को 80 लाख से ज्यादा व्यूज और 40,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.