Video: मछली के सिर पर सवार होकर मेढक ने लिया सवारी का मज़ा, मुफ्त में करता रहा नदी की सैर

सौ.ट्विटर/@buitengebieden: कभी देखा है मछली की सवारी करता मेंढ़क? सिर पर बैठकर लेता रहा फ्री राइड का मज़ा

सौ.ट्विटर/@buitengebieden: कभी देखा है मछली की सवारी करता मेंढ़क? सिर पर बैठकर लेता रहा फ्री राइड का मज़ा

जानवरों से जुड़े वीडियोज देखना लोगों को खूब पसंद आता है. क्योंकि उसमें अक्सर कुछ अलग असामान्य और अनोखा ही देखने को मिलता है. वैसे भी लोगों से अछूती जानवरों की दुनिया का हर पहलू देखने की लोगों में बहुत क्युरिऑसिटी होती है. साथ ही जब जानवर कुछ मजेदार हरकतें करते हैं तो उसे देखकर दिनभर की थकान भी रफूचक्कर हो जाती है. ठीक वैसे ही जैसे एक मछली और मेंढक का वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्विटर के @buitengebieden पर शेयर वीडियो में एक मेंढ़क पानी में तैरती मछली के सिर पर सवार होकर राइड का मज़ा लेता दिखाई दिया. पानी में रंग बिरंगी मछलियां इधर उधर तैरती दिखाई दे रही थी जिनके बीच एक सफेद मछली अलग ही दिखाई दे रही थी वजह थी उसके सिर पर सवार हुआ वो मेढक जो उसके स्वरूप को कुछ अनोखा दिखा रहा था. वीडिओ को 2.50 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

मछली के सिर पर सवारी करता दिखा मेंढक
वायरल वीडियो में पानी में ढेर सारी रंग बिरंगी मछलियां इधर उधर तैरती दिखाई दे रही है जिनके बीच में एक सफेद रंग की मछली भी दिखाई दी, उसके सिर का हिस्सा कुछ अजीब सा लग रहा था. लेकिन जैसे ही मछली कैमरे के नजदीक आई सारा राज़ खुल गया. दरअसल मछली के सिर पर एक बड़ा सा मेंढक सवार था. जो मौके का फायदा उठाकर सिर पर बैठ मुफ्त में नदी में सैर कर रहा है. ऐसे में वो बाकी जानवरों से सुरक्षित हो गया था. तैरने की मेहनत बच रही थी सो अलग. इस बीच आसपास से गुजर रही है कुछ मछलियों ने उस पर अटैक की कोशिश भी की लेकिन किस्मत से मेंढक बच निकला.

राइड के साथ सुरक्षा की भी गारंटी बन गई मछली की सवारी
सोशल मीडिया पर शेयर होते ही मछली की सवारी करते मेंढ़क का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोगों को दो अलग प्रजाति के जानवरों का ये जोड़ा अनोखा होकर भी पसंद आ रहा है. कई मछलियों और मेंढकों का शिकार कर अपना पेट भरती है लेकिन यह मेंढक जिस जगह पर सवार है वो उसके लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना है. क्योंकि कोई भी मछली अपने सिर के ऊपर से शिकार पर अटैक नहीं कर सकती. ऐसे में जब तक मेढक मछली के ऊपर बैठा है तब तक उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. यानी एक ही सवारी में मेंढक को कई मज़े मिल रहे हैं फ्री राइड के साथ साथ जीवन की सुरक्षा भी फ़्री.