VIDEO: बर्फ की चट्टान पर चढ़कर तोड़ने की कोशिश में लगे दो व्यक्ति, अचानक हुआ दिल दहला देने वाला हादसा!

बर्फ पर दोनों व्यक्ति तोड़फोड़ करते दिख रहे थे कि अचानक आइसबर्ग पलट गया. (फोटो: Twitter/@ViciousVideos)

बर्फ पर दोनों व्यक्ति तोड़फोड़ करते दिख रहे थे कि अचानक आइसबर्ग पलट गया

ठंड का मौसम आ रहा है और लोग बर्फ का मजा लेने के लिए पहाड़ों पर जाने के लिए बेताब हैं. हल्की बर्फबारी को देखना, उसका आनंद उठाना बेशक मजेदार लग सकता है पर सच तो ये है कि जब वही बर्फ किसी चट्टान की तरह आपके सामने हो तो सारा मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसा ही दो लोगों के साथ हुआ जो बर्फ की एक विशाल चट्टान (iceberg topple in water) पर चढ़कर उसे तोड़ने की कोशिश करते नजर आए मगर फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला है.

ट्विटर अकाउंट @ViciousVideos पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दो लोग समुद्र के बीच तैरती बर्फ की चट्टान (people get on iceberg video) पर चढ़ने की कोशिश में लगे हैं. आपने टाइटैनिक फिल्म तो जरूर देखी होगी जिसमें पूरी की पूरी शिप एक बड़े आइसबर्ग से टकराकर डूब जाती है. इस वीडियो में नाव तो नहीं डूबती मगर वो दोनों लोग डूबने लगते हैं.

पलट गया आइसबर्ग
वीडियो में दोनों व्यक्ति एक नाव से निकलकर आइसबर्ग के ऊपर चढ़ते हैं. उनके पास बर्फ पर चढ़ने के औजार भी हैं जिससे वो खुद को बर्फ में आसानी से फंसा सकें. वो बर्फ पर क्यों चढ़ रहे हैं इसकी तो कोई जानकारी नहीं है, और ना ही ये समझ आ रहा है कि ये दृश्य कहां का है पर देखने से लग रहा है कि ये नॉर्थ या साउथ पोल के पास की ही कोई जगह है क्योंकि समुद्र और बर्फ के अलावा कुछ नजर नहीं आ रहा है. उन्हें चट्टान पर उतारकर नाव पीछे हो जाती है. अचानक आइसबर्ग अपने आप पलटता है और गोल घूमकर समुद्र में पलट जाता है. नाव पर भी इस दृश्य को देखकर हलचल शुरू हो जाती है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
जिस तरह से आइसबर्ग घूमता दिख रहा है, अगर दोनों जल्द ही इधर-उधर नहीं होते तो उन्हें काफी चोट भी आ सकती थी. दोनों बर्फ के निचले हिस्से पर हथौड़े से वार करते दिख रहे हैं जिसके कारण वो टुकड़ा अपने आप पलट जाता है. इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं और कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि अगर वीडियो में इस घटना से जुड़ी ज्यादा जानकारी दी जाती तो अच्छा रहता, आखिर वो दोनों लोग कर क्या रहे थे? एक व्यक्ति ने यूट्यूब वीडियो का लिंक शेयर करते हुए बताया कि वीडियो माइक हॉर्न नाम के एक व्यक्ति का है जो एक्सप्लोरर है.