दौसा में दो गैंग का आपस में भिड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सीएम गहलोत के राज्य में राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।
राजस्थान के दौसा में गैंगवार का मामला सामने आया है। मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में लंगड़ा बालाजी के पास दो अपराधी गिरोहों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इनमें एक गैंग हिस्ट्रीशीटर बदमाश निरंजन मीणा का है। निरंजन गुरुवार को अपनी जीप में सवार होकर कहीं जा रहा था, इसी दौरान करीब 8-10 वहां आ गए और उसे घेर लिया। बदमाशों ने पहले निरंजन मीणा की जीप को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी। फिर उन्होंने निरंजन की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें निरंजन मीणा घायल हो गया। हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा ने स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है।
भाजपा ने सरकार को घेरा
जोधपुर के बाद अब दौसा में हुए गैंगवार को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसका एक और सबूत सामने आया है। दौसा में, दिनदहाड़े खुलेआम गैंगवार चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले हमने राजस्थान के मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में ऐसा ही गैंगवार का वीडियो देखा था।’ उन्होंने कहा कि राजस्थान देश भर में महिला अत्याचारों में राजस्थान नंबर 1 राज्य बन गया है। राजस्थान में गहलोत सरकार केवल ‘अपराधियों, ‘बलात्कारी’ और दंगई’ (गुंडागर्दी) को प्राथमिकता देती है।