नई दिल्ली. श्रीलंका ने रविवार (11 सितंबर) को पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स और क्रिकेटर काफी निराश दिखाई दिए, लेकिन इस सबके बीच एक फैन ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. यह विराट कोहली की फैन थी, जो एशिया कप के दौरान ही पॉपुलर हुई थीं.
एशिया कप 2022 के दौरान एक खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. यह खूबसूरत पाकिस्तानी लड़की विराट कोहली की फैन है. इंस्टाग्राम हैंडल ‘लव कहानी’ के नाम से इस फैन का अकाउंट है, जिसे जमकर सर्च किया है. एशिया कप के दौरान सुर्खियों में आने के बाद इस लड़की के फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं. पाकिस्तान की हार के बाद यह फैन गर्ल एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है.
‘वो मेरे दिल के बहुत करीब है…’ : विराट कोहली vs बाबर आजम पर बोले पाकिस्तान कोच सकलैन
पाकिस्तान की हार के बाद इस फैन की रोते हुए वीडियो एक संदेश वायरल हो रहा है. इस फैन का कहना है कि अगर पाकिस्तान नहीं जीत सकता तो भारत को जीतना चाहिए था और इससे उसे खुशी होती. इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में यह फैन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के फैन्स को बधाई दे रही है, लेकिन बधाई देते हुए उनकी आंखों में आंसू हैं.
इस मैच में भानुका राजपक्षे की 45 गेंदों में 71 रन की पारी के कारण श्रीलंका ने स्कोर को 6 विकेट पर 170 तक पहुंचा दिया था. इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब थी. उनका स्कोर एक वक्त पर 5 विकेट पर 58 रन था, लेकिन दबाव के बाजवूद राजपक्षे ने कमाल की पारी खेली. राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका के लिए क्रिकेट के मैदान पर उसके 11 खिलाड़ी नायक बनकर उभरे, जिन्होंने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर रविवार को छठी बार एशिया कप जीता और देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी.
एशिया कप फाइनल में श्रीलंका से क्यों मिली हार? पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गिनाईं गलतियां
जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन पर आउट हो गई जबकि एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 93 रन था. तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने चार ओवर में 34 रन देकर 4 और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. हसरंगा ने 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले मधुशान ने बाबर आजम ( पांच ) और फखर जमां (0) को आउट करके श्रीलंका का शिकंजा कस दिया था. मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद में 55 रन बनाए जबकि इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंद में 32 रन जोड़े.