शेर, चीता, बाघ, भेड़िया, लकड़बग्घे, सियार आदि जैसे जानवरों से जंगल के अन्य जानवर भी डरते हैं. कई बार जब ये जीव किसी किसान की फसल लगी जमीन में घुस जाते हैं तो फसल तो नष्ट करते ही हैं, साथ में वहां मौजूद पालतू जानवरों को भी मौत के घाट उतार देते हैं. पर क्या आपने कभी पालतू जानवरों को, जंगली जानवरों से भिड़ते और उन्हें पछाड़ते देखा है? हाल ही में ऐसा नजारा एक वायरल वीडियो (donkey fight with hyena video) में देखने को मिला जिसमें एक गधे ने लकड़बग्घे की बैंड बजा दी.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying ने हाल ही में @that8wasclose नाम के ट्विटर अकाउंट का एक वीडियो (donkey hyena video) रीट्वीट किया है जो काफी चौंकाने वाला और हंसाने वाला है. इस वीडियो में एक गधे और लकड़बग्घे (donkey attack hyena) के बीच लड़ाई होती दिख रही है जिसमें गधा, लकड़बग्घे के साथ ऐसी हरकत करता दिख रहा है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है.
गधे और लकड़बग्घे का वीडियो वायरल
वीडियो में एक खेत नजर आ रहा है जिसमें एक गधा और लकड़बग्घा दिख रहा है. लकड़बग्घा उस गधे के पास टहल रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो हमला करने के लिए तैयार है. मगर अगले ही सीन में गधे ने अपने मुंह से लकड़बग्घे को पकड़ लिया और उसे लेकर उछालता नजर आ रहा है. उसने जानवर को गले से पकड़ा और ऊपर-नीचे कर रहा था. लकड़बग्घे की हालत देखकर ही खराब लग रही है.
लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 6 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वीडियो देखकर वो जंगली गधा लग रहा है. एक ने कहा कि हायना वयस्क है और इस वीडियो का अंत अलग तरह से हुआ होगा, हायना ने जरूर हमला कर दिया होगा. एक ने कहा कि कई किसान अपने खेत में बचाव के लिए गधे रखते थे. एक ने कहा कि लोग गधों को अक्सर वॉचडॉग बना देते हैं. एक ने कहा कि ये अनोखा दृश्य वो सामने से देखना चाहता है. एक ने कहा कि उस दिन गधा उठा होगा और हिंसा करने के बारे में सोचा होगा.