ग्लेन मैक्सवेल के रन आउट को लेकर विवाद जैसी स्थिति बनी थी.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में हुए तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा का मांकडिंग रन आउट विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और रन आउट पर विवाद जैसी स्थिति बन गई. ऐसा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 के दौरान हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और ग्लेन मैक्सवेल के रन आउट को लेकर विवाद हो रहा है. आखिर क्यों मैक्सवेल के रन आउट पर ऐसा हो रहा है. आइए इसकी वजह जानते हैं.
इस मैच में एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की रनों की रफ्तार कुछ थम सी गई थी. स्टीव स्मिथ भी जल्दी आउट हो गए थे. इसके बाद, चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के लिए उतरे. वो पहले दो मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, मैक्सवेल तीसरे मैच में भी चूक गए और 11 गेंद में 6 रन बनाकर रन आउट हो गए. हालांकि, वो जिस तरह से रन आउट हुए, उसे लेकर विवाद हो रहा है.
विज्ञापन