VIDEO: ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है’ ; युवराज ने दिलचस्प अंदाज में सहवाग को विश किया बर्थडे

एक मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह. (एएफपी फाइल फोटो)

एक मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग गुरुवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके क्रिकेट साथी रहे युवराज सिंह ने भी अनोखे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इन दोनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कई मैच साथ खेले हैं.

युवराज ने सहवाग को बर्थ विश करते हुए ट्वीट में लिखा, “जब भी ‘मुल्तान के सुल्तान’ ने मैदान में कदम रखा तो हर विपक्ष टीम ने गाना गाया! ‘बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है…’ जन्मदिन की शुभकामनाएं वीरेन्द्र सहवाग! शेर की दहाड़ और वीरू के वार का कोई मुकाबला नहीं! ढेर सारा प्यार भाई.”

सहवाग के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में कुल 8586 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक भी निकले. सहवाग ने एकदिवसीय मुकाबलों में भी 15 शतकों की बदौलत 8273 रन बनाए हैं.

इस मामले में क्रिस गेल के बराबर हैं वीरेन्द्र सहवाग
वीरेन्द्र सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर दो ऐसे खास रिकॉर्ड बनाए, जिसके बराबर कोई नहीं पहुंच सका सिवाए क्रिस गेल के. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा और वनडे में दोहरा शतक जड़ा है. सहवाग और क्रिस गेल के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो-दो बार तिहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है.