विद्यालय केंद्र मुख्याध्यापक रमेश कुमार शर्मा ने मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ तथा विद्यालय का सहारा समुदाय हमारा विषय पर मौजूद अभिवावकों व विशिष्ट अतिथियों के साथ अपने विचार सांझा किये। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला में बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके व सरकारी दिशानिर्देश के तहत कार्य किया जा रहा है। भविष्य में विद्यालय समुदाय विद्यालय में शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों में किस प्रकार की भूमिका निभा सकता है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र रहे ताराचंद शर्मा,इन्द्र पाल शर्मा,हाटकोट पंचायत प्रधान जगदीश अत्रि,एसएमसी प्रधान राजेश शर्मा पंचायत प्रतिनिधियों सहित कई लोग मौजूद रहे।इस दौरान 1955 में विद्यालय के छात्र रहे इन्द्र पाल शर्मा ने उस समय की शिक्षा प्रणाली के बारे में बताया।उन्होंने आज मौजूद समय मे प्राथमिक शिक्षा से ही कंप्यूटर शिक्षा देना सरकार की उपलब्धि बताया व जय राम सरकार का आभार जताते हुए इसे ओर भी सुदृढ़ करने की मांग की।वन्ही जगदीश अत्रि,रणजीत सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे व विद्यालय के हर क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव सहयोग की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्की श्याम लाल वर्मा ने सभी पुराने छात्रों को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने सभी का आभार जताते हुए विद्यालय के उत्थान के सभी के जज्बे को सराहा।