विजिलेंस टीम ने धर्मशाला फायर ऑफिसर को 20 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
धर्मशाला में एक निर्माणाधीन भवन में फायर सेफ्टी फिटिंग को लेकर मांगी गई एन.ओ.सी. देने की एवज में रिश्वत की मांग करने वाले धर्मशाला के फायर सेफ्टी ऑफिसर को विजीलैंस ने रंगे हाथों दबोच लिया है जिसकी पुष्टि विजिलेंस के SP बलवीर सिंह ने भी कर दी है। दरअसल विजीलैंस की टीम ने अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते उनके कार्यालय से ही गिरफ़्तार किया है।
जिसके बादआरोपी के खिलाफ विजीलैंस में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार विजीलेंस में कांट्रैक्टर दीपक गुलेरिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक बिल्डिंग में फायर सेफ्टी फिटिंग इंस्टालेशन के बाद एन.ओ.सी. के लिए उन्होंने अग्रिशमन विभाग धर्मशाला में अप्लाई किया था।
उन्होंने शिकायत में कहा था। कि इस एन.ओ.सी. के बदले में उनसे फायर ऑफिसर की ओर से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई है, जिस पर विजीलैंस की टीम ने आरोपी अधिकारी को पकड़ने के लिए वीरवार को जाल बिछाया था।
इस दौरान जब शिकायतकर्त्ता रिश्वत के पैसे देने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे और जब पैसे अधिकारी को दिए तो विजीलैंस टीम ने मौके पर ही अधिकारी को रिश्वत के पैसों के साथ दबोच लिया। एस.पी. विजीलैंस धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि फायर ऑफिसर धर्मशाला को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ उनके कार्यालय में ही गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विजीलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।