शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने विग्नेश और नयनतारा तो उठे सवाल, अब सरकार करेगी सरोगेसी की जांच

शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने विग्नेश और नयनतारा तो उठे सवाल

शादी के 4 महीने बाद ही पैरेंट्स बने विग्नेश और नयनतारा तो उठे सवाल

साउथ की लेडी सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने इस साल जून में शादी के बंधन में बंधे हैं. ऐसे में अब इनकी शादी के चार महीने बाद ही कपल ने पैरेंट्स बनने की खुशी को शेयर किया है. दोनों सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने हैं. जबकि, जनवरी 2022 से सरोगेसी को गैर-कानूनी करार कर दिया गया है. ऐसे में अब तमिलनाडु के मंत्री एम सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच करेगी और उनसे इस पर जवाब मांगा जाएगा.

सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमिलनाडु के हेल्थ मिनिस्टर एम सुब्रह्मण्यम ने कहा कि ‘इस मामले को लेकर जांच की जाएगी और कपल से सरोगेसी को लेकर पूछताछ की जाएगी.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘सरोगेसी अपने आप में ही एक बहस का विषय है. लेकिन कानून उन व्यक्तियों को सहमति देता है कि जो 21 से ज्यादा और 36 साल से कम आयु का हो. वो भी इस पर परिवार की सहमति होना जरूरी है.’ इसके साथ ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी ऐलान किया कि इस मामले की जांच के लिए चिकित्सा सेवा निदेशालय और तमिलनाडु राज्य को निर्देश देंगे

नयनतारा और विग्नेश शिवन (Nayanthara-Vignesh Shivan Marriage) ने इस साल जून में शादी की थी. दोनों पांच साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया था. वहीं, अब इस रविवार यानी कि 9 अक्टूबर को विग्नेश शिवन ने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वां बच्चों (Nayanthara Welcomes Twins) की घोषणा की. उन्होंने उनकी फोटोज को शेयर किया था, जिसमें देखा गया था कि नयनतारा बच्चों के पैरों को चूम रही थीं. उन्होंने लिखा, ‘नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए. हमारे घर में दो नन्हे बेबी बॉय ने जन्म लिया है’. आपको बता दें कि इससे पहले पैरेंट्स बनने के लिए कई स्टार्स ने सरोगेसी का सहारा लिया. इसमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, करण जौहर, लक्ष्मी मंचू और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स शामिल हैं, जो सरोगेसी का सहारा लेकर पैरेंट्स बने हैं. जबकि, जनवरी 2022 से भारत में सरोगेसी को गैर-कानूनी करार दिया गया है. सरोगेसी का सहारा तब लिया जा सकता है कि जब मेडिकली जरूरत हो.

इसके साथ ही नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अभी तक सरोगेसी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, ये अनुमान लगाया जा रहा है कि नयनतारा और विग्नेश ने दिसंबर 2021 में अपनी शादी से पहले सरोगेसी प्रक्रिया शुरू कर दी थी. जब केवल कमर्शियल सरोगेसी की अनुमति दी गई थी और सरोगेसी अधिनियम, 2021 दिसंबर में पारित किया गया था. वहीं, इसे 25 जनवरी, 2022 को लागू कर दिया गया था. बहरहाल, ऐसे में देखना ये होगा कि इस जोड़े पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं.जाह्नवी कपूर सहित ये सेलेब्स घर के बाहर आए नजर- देखें PHOबहरहा, गर नयनतारा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों फिल्म ‘गॉडफादर’ की सफलता का जश्न मना रही हैं. इसमें उनके साथ एक्टर चिरंजीवी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान लीड रोल में थे. वहीं, अब नयनतारा शाहरुख खान की ‘जवान’ और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘गोल्ड’ में दिखाई देने वाली हैं.