विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda Video) ने सबसे पहले अपने स्ट्रगल के बारे में बात की। वो ये बताना चाह रहे थे कि वो सेल्फ मेड एक्टर हैं और यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। उन्होंने कहा, ‘रिस्पेक्ट के लिए लड़ना पड़ा। इस दुनिया में मेरा जगह के लिए लड़ना पड़ा। काम के लिए लड़ना पड़ा। हर पिक्चर एक लड़ाई था। जो मेरा पहला पिक्चर था, प्रोड्यूसर भी नहीं मिला था। हम सभी ने फ्री में एक्टिंग किया। पिक्चर बनाने के लिए। फिर लोगों का प्यार मिला और वो पिक्चर बहुत बड़ा हिट हुआ। रिलीज करने के लिए कोई नहीं था, क्योंकि हम लोग कुछ भी नहीं थे।’
अर्जुन रेड्डी के वक्त भी मचा था बवाल
इसके बाद विजय ने ये बताया कि उनकी तीसरी मूवी ‘अर्जुन रेड्डी’ के समय भी काफी बवाल हुआ था। कई लोग उनकी फिल्म को रोकना चाहते थे। वो कहते हैं, ‘जब मेरा तीसरा पिक्चर था, जो अर्जुन रेड्डी था, थोड़ा पार्टी और यूनियंस उतरा कि पिक्चर को रोको। तब लड़ना पड़ा रिलीज के लिए। फिर लोगों का प्यार मिला और वो बहुत बड़ा हिट हुआ। आप लोग मुझे उसकी वजह से थोड़ा बहुत जानते हैं।’
सामने वाले आदमी की सफलता नहीं देख पाते लोग
आजकल कोई किसी को ग्रो करते हुए नहीं देख पाता है- ये कहते हुए विजय ने आगे कहा, ‘फिर मेरा अगला दो पिक्चर रिलीज के पहले पूरा लीक हो गया था। जो लोग एक और आदमी को ग्रो करना नहीं देख सकते, वो पूरा सोशल मीडिया पर फैल रहा था कि ये पिक्चर बहुत बोरिंग है। फ्लॉप है। इसका करियर खत्म है। पर जब रिलीज हुआ और फिर लोगों का प्यार मिला और फिर हुट हुआ।’
बदले-बदले नजर आए सुर
33 साल के विजय के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने ‘लाइगर’ को लेकर कहा कि अब इंडिया के लिए पिक्चर बना रहे हैं तो थोड़ा-बहुत ड्रामा तो होना चाहिए। वो कहते हैं, ‘और अब इंडिया के लिए बना रहा हूं पिक्चर तो थोड़ा बहुत ड्रामा होना चाहिए। लड़ेंगे। सच्चे दिल से काम किया। जितना पॉसिबल था, एक एक्टर की तरह किया। जब मैं स्ट्रगल कर रहा था काम के लिए, मेरा एक डायरेक्टर, उन्होंने बोला मुझे एक दिन कि तुम्हारा धर्म तुम करो, बाकी सब यूनिवर्स देख लेगा। मैं सोचता हूं कि मैं करेक्ट हूं। मैं एक्टर की तरह कम और विजय देवरकोंडा की तरह ज्यादा बात करता हूं।’
पहले विजय ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर कही थी ये बात
इससे पहले जब एक इंटरव्यू के दौरान विजय और अनन्या से बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर पूछा गया था, जब विजय ने बेबाकी से कहा था, ‘मुझे लगता है कि हम इसे बहुत ज्यादा अटेंशन दे रहे हैं।’ इस पर अनन्या कहती हैं, ‘हर दिन कोई न कोई बायकॉट और कैंसिल हो रहा है।’ इसके जवाब में विजय आगे बोलते हैं, ‘हां, तो करने दो। क्या करेंगे हम। हम तो पिक्चर बनाएंगे, जो देखना चाहते हैं वो देखेंगे। जो नहीं देखना चाहते हैं वो टीवी में या फोन में देखेंगे। हम कुछ नहीं कर सकते।’
‘लाइगर बॉयकॉट’ करने की तीन वजहें!
‘लाइगर’ मूवी को बॉयकॉट करने की तीन वजहें सामने आ रही हैं। पहला ये कि इसे करण जौहर ने भी प्रोड्यूस किया है। अब ये बात तो सभी जानते हैं कि करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते आए हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उन पर लोगों का गुस्सा फूटा था। ऐसे में उनकी हर फिल्म को बॉकॉट करने की बात कही जा रही है। दूसरी वजह हैं अनन्या पांडे। उन्हें लोग नेपोकिड कहते हैं और उनकी स्ट्रगल की कहानी का पहले ही मजाक उड़ चुका है। तीसरी वजह है विजय का बयान। विजय को लोग भले ही पसंद करते हैं, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने जब बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर अपनी अकड़ दिखाई तो ये बात ट्रोलर्स को पसंद नही आई। अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होगा, ये तो 25 अगस्त को ही पता चलेगा।
ये फिल्में भी हुई हैं शिकार
एक तरह जहां सोशल मीडिया पर #BoycottLigerMovie ट्रेंड हो रहा है, वहीं बाकी बॉलीवुड फिल्मों का भी कुछ यही हाल है। ट्विटर पर शाहरुख खान की ‘पठान’, ऋतिक रोशन की ‘विक्रम वेधा’, रणबीर कपूर की ‘ब्रह्मास्त्र’ सहित तमाम फिल्मों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। चूंकि आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र रहा, इसलिए अब मेकर्स और एक्टर्स इस ट्रेंड से डरे-सहमे नजर आ रहे हैं।