विजय देवरकोंडा का खुलासा, ‘लाइगर’ के सेट पर माइक टायसन ने दे दी थी एक्टर को गाली!

अर्जुन रेड्डी’ (Arjun Reddy) स्टार विजय देवरकोंडा की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. इसे 25 अगस्त यानी की आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. इसकी रिलीज को लेकर फिल्म की टीम और स्टराकास्ट काफी एक्साइटेड थी. इसमें उनके बॉक्सिंग के गॉडफादर कहे जाने वाले माइक टायसन (Mike Tyson) ने भी अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में सेट पर उनके साथ शूटिंग अनुभव को शेयर करते हुए विजय ने खुलासा किया है कि टायसन ने उन्हें मजाकिया अंदाज में गाली दे दी थी. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इसके राइटर और डायरेक्टर पुरी जगन्नाध ने किया है. इस मूवी से विजय बॉलीवुड में डेब्यू (Vijay Deverakonda Bollywood Debut) कर रहे हैं.

विजय देवरकोंडा ने खोले माइक टायसन की सीक्रेट्स
फिल्म ‘लाइगर’ में आपको विजय देवरकोंडा और माइक टायसन (Mike tyson-Vijay Deverakonda) के बीच कुछ फाइट सीन्स को भी फिल्माए गए हैं. उन्हें शेप में लाने के लिए लगभग दो सालों तक ट्रेनिंग दी गई. हाल ही के इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि आइकॉनिक बॉक्सर ने फिल्म के सेट पर उन्हें मजाकिया अंदाज में गाली दे दी थी. वो भी इंग्लिश में. वो कुछ ऐसी थीं कि उन्हें बताने से एक्टर ने मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि टायसन एक अच्छे इंसान हैं और उनके साथ बिताया हर पल बहुत बेहतरीन रहा है.

इंडिया की भीड़ से डरते हैं माइक टायसन- विजय देवरकोंडा
विजय ने टायसन के भारतीय प्रेम को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय खाना और म्यूजिक बहुत पसंद है. इतना ही नहीं ‘लाइगर’ स्टार ने टायसन के लेकर कहा कि वो भारत में एक चीज से डरते हैं वो है यहां कि भीड़. उन्हें भारत बहुत प्यार है. यहां के लोग भी माइक टायसन को बहुत पसंद हैं. वो यूएस में भी इंडियन खाने की तलाश करते हैं और जब मिल जाता है तो उनकी खुशी ठिकाना नहीं होते है. वो इसे खूब इन्जॉय करते हैं.

‘लाइगर’ में MMA के फाइटर बने हैं विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ (Vijay Deverakonda Liger) की अगर बात की जाए तो इसमें वो मिस्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर बने हुए हैं. फिल्म में एक्टर को हकलाने की बीमारी होती है. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) लीड रोल में हैं. उन्होंने एक्टर की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है. उन्हें आखिरी बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म ‘गहराइयां’ में देखा गया था. वो ‘लाइगर’ से अपना साउथ डेब्यू (Ananya Pandey South Debut) कर रही हैं. इसमें इनके अलावा राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) भी हैं. ‘बाहुबली’ (Bahubali) स्टार एक्ट्रेस ने इसमें ‘लाइगर’ की मां का रोल प्ले किया है. वहीं, रॉनित रॉय और मकरंद देशपांडे जैसे अन्य कलाकार भी अब भूमिकाओं में दिखेंगे.