कांग्रेस कमेटी विचार विभाग के प्रदेश प्रमुख विजय पाल ने राहुल प्रकरण के मुद्दे को लेकर बिलासपुर में प्रेस वार्ता के माध्यम से केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता से बौखला गए हैं। आनन-फानन में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को रोकने के प्रति अपनाए गए विभिन्न प्रकार के हथकंडे कांग्रेस भाजपा केंद्र सरकार के दबाव में कभी नहीं आएगी l उन्हें प्रजातांत्रिक आधार से हर प्रकार से उत्तर देगी।
राहुल गांधी को लोकसभा से 2 साल के लिए निलंबित करना असंवैधानिक है। इस प्रकरण को लेकर कांग्रेस 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनावों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश को दो प्रधानमंत्री दिए है।
उन्होंने कहा कि ललित मोदी, नीरव मोदी व मेहुल चौकसी के विरुद्ध प्रश्न पूछ कर राहुल गांधी ने कोई गुनाह नहीं किया है। क्योंकि सब जानते हैं कि देश की जनता का धन लूट कर रफू चक्कर होने में सफल रहे। उन पर कार्रवाई करने के बजाय केंद्र सरकार राहुल गांधी के ऊपर असंवैधानिक प्रणाली का सहारा लेकर कार्रवाई करने पर तुली हुई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश केंद्र सरकार उद्योगपति और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के प्रति कोई अवसर नहीं छोड़ती है। यह सर्वविदित है कि केंद्र सरकार महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को रोकने के प्रति पूर्ण रूप से विफल रही है। इन मुद्दों को राहुल गांधी पर संसद भवन में उठाते हैं जोकि भाजपा को रास नहीं आते हैं। राहुल गांधी के द्वारा बार-बार प्रश्न पूछने के जवाब देने से बचने के प्रति राहुल गांधी को लोकसभा से 2 वर्षों के लिए निष्कासित करना देश की जनता का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है।
वर्तमान समय में प्रजातंत्र भाजपा नेताओं के द्वारा हर जगह पर मनमानी करने के चलते खतरे में पड़ चुका है। जिससे आम जनता व बुद्धिजीवी वर्ग चिंतित है। केंद्र सरकार वर्तमान समय में विपक्ष को विपक्ष की भूमिका अदा करने के प्रति ड्राइंग करने पर उतर गई है।
देश की जनता सब कुछ देख रही है यहां तक की विश्व भर के बड़े- बड़े देश के नेता भी इस प्रकरण से चिंतित है l राहुल गांधी प्रकरण को लेकर अमेरिका जर्मनी जैसे केंद्र सरकार की मंशा पर आक्षेप किया है। जिस सच्चाई को भाजपा नेता विदेशी दखल का नाम दे रहे है।