प्रदेश बीडीसी चेयरमैन परिषद का चुनाव देवेंद्र रावत की अध्यक्षता में ऑनलाइन हुआ। जिसमें कंडाघाट बीडीसी के
चेयरमैन विजय ठाकुर को प्रदेशाध्यक्ष व बीडीसी के चेयरमैन कुलवंत राणा को राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर विजय ठाकुर ने बीडीसी चेयरमैन परिषद का प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद देवेन्द्र रावत का धन्यवाद किया।
विजय ठाकुर ने बताया कि बीडीसी चेयरमैन परिषद का अध्यक्ष बनने के बाद उनका सबसे पहला कार्य पंचायत समितियों को और अधिक सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि इस परिषद के माध्यम से पंचायत समिति से सम्बंधित समस्याओं और इस संस्था को प्रभावी रूप से सशक्त करने के लिए कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार व पंचायती राज विभाग के समक्ष एक सामूहिक प्रस्ताव समय समय पर ले जाकर सरकार व विभाग से न्यायोचित मांगों का समयबद्ध रूप से मनाने का प्रयास किया जाएगा।