1 of 4
विजू खोटे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे। जब भी बॉलीवुड के सहायक अभिनेताओं का जिक्र होता है तो विजू खोटे का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपनी अदाकारी से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। साथ ही, उनके डायलॉग भी लोगों के जुबान पर चढ़ गए थे। आज विजू खोटे की बर्थ एनिवर्सरी है। विजू का जन्म 17 दिसंबर 1941 को हुआ था। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं विजू खोटे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
2 of 4
कालिया से मिली पहचान
बॉलीवुड में विजू खोटे को लोग फिल्म ‘शोले’ के कालिया के रूप में याद करते हैं। ‘शोले’ में कालिया बनकर वह दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। ‘शोले’ के एक डायलॉग से वह घर-घर में मशहूर हो गए। इस फिल्म में गब्बर के साथ उनका संवाद था, जिसमें गब्बर यानी अमजद खान ने विजू खोटे से कहा था, ‘तेरा क्या होगा कालिया।’ इस पर ‘डकैत कालिया’ बने विजू ने कहा था, ‘सरकार मैंने आपका नमक खाया है।’ विजू के इस डायलॉग और ‘कालिया’ के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
बॉलीवुड में विजू खोटे को लोग फिल्म ‘शोले’ के कालिया के रूप में याद करते हैं। ‘शोले’ में कालिया बनकर वह दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। ‘शोले’ के एक डायलॉग से वह घर-घर में मशहूर हो गए। इस फिल्म में गब्बर के साथ उनका संवाद था, जिसमें गब्बर यानी अमजद खान ने विजू खोटे से कहा था, ‘तेरा क्या होगा कालिया।’ इस पर ‘डकैत कालिया’ बने विजू ने कहा था, ‘सरकार मैंने आपका नमक खाया है।’ विजू के इस डायलॉग और ‘कालिया’ के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।