बिग बॉस 16 के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विकास मनकतला एविक्ट हो गए और उनके बाहर आते ही पत्नी ने शिव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगा दिए। उन्होंने पहले तो ट्वीट किया और बाद में झूठ पकड़ा जाने पर उसे डिलीट कर दिया। इतना ही नहीं शिव ठाकरे के मैनेजर ने भी जमकर क्लास लगाई।

बिग बॉस 16 से विकास मनकतला एविक्ट हो गए हैं और बाहर आते ही उन्होंने इंटरव्यूज देने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी वह बाहर आ जाएंगे लेकिन खैर वह खुश हैं कि परिवार के साथ नया साल सेलिब्रेट करेंगे। फिलहाल इन्होंने कुछ नहीं बोला है। बल्कि इनकी पत्नी गुंजन चर्चा में है। उन्होंने शिव ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाया है। कहा है कि घर के कैप्टन शिव ने उनके पति के कपड़े छिपाए और बेघर होने के बाद उनको पहना। हालांकि इस पर शिव के मैनेजर का करारा जवाब भी आया है। इसके बाद ट्वीट डिलीट कर दिया। क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं।
दरअसल, विकास (Vikas Manaktala) की पत्नी गुंजन ने कई ट्वीट्स किए। उन्होंने शिव के विकास के कपड़े लौटाने के लिए कहा था। साथ ही कहा था कि वह विकास के कपड़े कैसे पहन सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि उनका परफ्यूम और पिंक शर्ट शिव ने ली थी और उसे पहना भी था। उसे खुद गुंजन ने शो में भेजा था। इतना ही नहीं, गुंजन कपड़ों की फोटो भी शेयर की। हालांकि बाद में इन्होंने ट्विट डिलीट कर दिए।
शिव ठाकरे के मैनेजर ने लगाई क्लास
जब ये मामला तूल पकड़ने लगा तो गुंजन ने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए। लोगों ने गुंजन को ट्रोल किया ही। साथ ही शिव ठाकरे के मैनेजर का भी रिएक्शन आया। उन्होंने इंस्टागाम पर लिखा- ट्विटर पर विका की पत्नी को आरोपों पर मैं शिव का मैनेजर होने के नाते कहूंगा कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर कोई स्टेटमेंट देने से पहले शो की टीम से बात करें। ये बहुत शर्मनाक है। विकास और गुंजन ये सब गंदी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं।
