Vikram Kirloskar Death News: टाटा के समधी, भारत में टोयोटा का चेहरा… फिर भी सुर्खियों से दूर रहते थे विक्रम किर्लोस्कर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड (Toyota Kirloskar Motors Ltd) के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का निधन हो गया है। वह भारत में टोयोटा को चेहरा थे और कंपनी की गाड़ियों को भारत में लोकप्रिय बनाने का क्रेडिट उन्हीं को जाता है। टोयोटा ग्रुप ने साल 1997 में किर्लोस्कर ग्रुप के साथ जॉइंट वेंचर बनाया था।

Vikaram Kirloskar

नई दिल्ली: दिग्गज ऑटो कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड (Toyota Kirloskar Motors Ltd) के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का निधन हो गया है। वह 64 साल के थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड में किर्लोस्कर ग्रुप की हिस्सेदारी महज 11 फीसदी थी लेकिन विक्रम किर्लोस्कर भारत में टोयोटा का चेहरा थे। भारत में टोयोटा की कारों को लोकप्रिय बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। उनके परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं। मानसी की शादी रतन टाटा (Ratan Tata) के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा (Neville Tata) से हुई है। इस तरह विक्रम किर्लोस्कर और रतन टाटा समधी थे। वह सीआईआई (CII) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेजिडेंट भी रहे। साथ ही उन्होंने ARAI में अहम जिम्मेदारी निभाई। लेकिन विक्रम किर्लोस्कर हमेशा सुर्खियों से दूर रहकर चुपचाप अपना काम करने के लिए जाने जाते थे।

सुर्खियों से दूर रहने वाले विक्रम किर्लोस्कर 134 साल पुराने किर्लोस्कर ग्रुप में चौथी पीढ़ी के कारोबारी थे। हैवी इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी को ऑटो इंडस्ट्री में पहचान दिलाने का क्रेडिट उन्हीं को जाता है। वह मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक थे। किर्लोस्कर ऑटोमोबाइल सेक्टर से 1981 से जुड़े थे। वह सीआईआई (CII) और सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के प्रेजिडेंट रहे। साथ ही उन्होंने ARAI में अहम जिम्मेदारी निभाई। वह किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी थे और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे। टोयोटा ग्रुप ने 1997 में भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री मारी थी।


टोयोटा का चेहरा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर लिमिटेड में टोयोटा की 89 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि किर्लोस्कर ग्रुप का हिस्सा महज 11 फीसदी है। इसके बावजूद विक्रम किर्लोस्कर भारत में टोयोटा को चेहरा थे। किर्लोस्कर भारत में टोयोटा का चेहरा थे। कंपनी ने 1999 में क्वालिस (Qualis) और 2002 में कोरोला (Corolla) उतारी थी। कंपनी ने 2005 में इनोवी मिनीवैन (Innova minivan) लाॉन्च की। 2007 में टोयोटा ने 50,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। इसके बाद कंपनी ने 2009 में Fortuner SUV उतारी। जापान की दिग्गज कंपनी टोयोटा के साथ किर्लोस्कर का रिश्ता केवल ऑटोमोबाइल तक ही सीमित नहीं है। बल्कि टेक्सटाइल मशीनरी, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट और हेल्थकेयर में भी दोनों कंपनियों के बीच जॉइंट वेंचर है। 2020 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स ने उन्हें जेआरडी टाटा अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन मेटालर्जिकल इंडस्ट्रीज से सम्मानित किया था।

विक्रम किर्लोस्कर भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के सबसे मुखर लोगों में से एक थे। हाल में उन्होंने कहा थि कि 10 साल की अवधि के दौरान गाड़ियों पर टैक्स को घटाकर आधा करने के लिए एक रूपरेखा बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहना था कि यदि ऐसा किया जाता है तो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकेगी और इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे इकॉनमी को लाभ होगा। फिलहाल गाड़ियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है। साथ ही उन पर एक से 22 प्रतिशत तक सेस लगता है। इसी तरह विदेशों से आयात की जाने वाली कारों पर 60 से 100 फीसदी तक टैक्स लगता है। किर्लोस्कर का कहना था कि धीरे-धीरे टैक्स को कम करने से रोजगार और इकनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।

विक्रम किर्लोस्कर का रतन टाटा से रिश्ता
विक्रम किर्लोस्कर को गोल्फ और टेनिस का शौक था। साथ ही स्विमिंग में भी उनकी खासी दिलचस्पी थी। उनकी बेटी मानसी ग्रुप की कई कंपनियों में शामिल है। मानसी और नेविल टाटा की शादी जुलाई 2019 में एक सादे समारोह में हुई थी। शादी समारोह में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा भी मौजूद रहे। नेविल के पिता नोएल टाटा ट्रेंट लिमिटेड और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष हैं। नोएल टाटा हमेशा लो प्रोफाइल रहते हैं और उनके बच्चे भी उनके नक्शेकदम पर चलते हैं। नेविल ट्रेंट हाइपरमार्केट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख हैं।