Vikram Kirloskar Death: नहीं रहे विक्रम किर्लोस्कर, टोयाटा कार को भारत में लोकप्रिय बनाने का श्रेय इन्हीं को

मोटर व्हीकल उद्योग (Motor Vehicle Industry) के जाने माने नाम विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) का निधन हो गया है। उन्हें मंगलवार यानी 29 नवंबर को दिल का दौरा पड़ा था। वह 64 साल के थे।

Vikram Kirloskar breathed his last yesterday
विक्रम किर्लोस्कर ने कल आखिरी सांस ली

नई दिल्ली: मोटर व्हीकल इंडस्ट्री (Automotive Industry) के दिग्गज विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) नहीं रहे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड (Toyota Kirloskar Motor Pvt. Ltd) के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का कल निधन हो गया। वह 64 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर (Geetanjali Kirloskar) और बेटी मानसी किर्लोस्कर (Manasi Kirloskar) हैं। भारत में टोयोटा कार (Toyota Car) को लोकप्रिय बनाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विक्रम किर्लोस्कर को मैसिव हार्ट अटैक (Massive Heart Attack) हुआ था।

टोयोटा इंडिया ने की पुष्टि
टोयोटा इंडिया ने एक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर इस विक्रम किर्लोस्कर के निधन की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है, “29 नवंबर 2022 को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में, हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। हम उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। 30 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे हेब्बल श्मशान घाट, बेंगलुरु में उनका अंतिम संस्कार होगा।”
परिवार में कौन हैं
विक्रम किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं।

एमआईटी से की थी पढ़ाई
विक्रम किर्लोस्कर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक थे। उन्होंने वर्षों तक CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। विक्रम किर्लोस्कर किर्लोस्कर समूह (Kirloskar Group) की चौथी पीढ़ी के प्रमुख थे। वह किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष भी थे। सार्वजनिक तौर पर विक्रम किर्लोस्कर को आखिरी बार 25 नवंबर, 2022 को मुंबई में नई पीढ़ी की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova HyCross) के अनावरण कार्यक्रम में देखा गया था।