आर माधवन ने तमिल ‘विक्रम वेधा’ में इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था.
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha)को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म साल 2017 में आई आर माधवन की तमिल फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है. जिसमें विजय सेतुपति और आर. माधवन लीड रोल में नजर आए थे. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.
गौरतलब है कि ये फिल्म आर माधवन की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. जिसमें विजय सेतुपति भी लीड रोल में थे. रीमेक फिल्मों को अक्सर ऑरिजनल फिल्म से कंपेयर किया जाता है. ऐसे में ‘विक्रम वेधा’ कैसे अछूती रह सकती थी. फिलहाल, फिल्म को ऑरिजनल फिल्म से कंपेयर किया जा रहा है. इतना ही नहीं फिल्म की स्टारकास्ट सैफ और ऋतिक को भी तमिल फिल्म की लीड कास्ट से कंपेयर किया जा रहा है.
माधवन की जगह नजर आएंगे सैफ अली खान
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में आर माधवन की जगह नजर आएंगे. माधवन से तुलना पर सैफ अली खान कहते हैं, “मैं तुलनाओं का स्वागत करता हूं. मैं आर माधवन का बहुत सम्मान करता हूं और उन्होंने फिल्म में जबरदस्त काम किया था. दरअसल किसी ने मुझे एक बार कुछ बताया था कि हम स्टार्स कहलाते हैं, जिनकी पूरी गैलेक्सी है और इतने सारे होने का कारण यह है कि हर कोई अलग है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिलचस्प और अलग कर सकूंगा.”
अपने काम से काफी खुश हैं ऋतिक
ऋतिक से जब विजय सेतुपति के द्वारा निभाए गए किरदार को रिक्रिएट करने के बारे में पूछा गया तो वह कहते हैं, “मैं जानता हूं कि विजय सेतुपति ने जो किरदार निभाया था वह काबिल-ए-तारीफ है. उनके स्तर तक पहुंचने के बारे में मैं अपने सपनों में भी नहीं सोच सकता कि मैं उस स्तर को हासिल कर पाऊंगा. लेकिन फिर भी, मैंने अपना बेस्ट दिया है और मैंने जो किया है उससे मैं काफी खुश भी हूं. अगर आप कोई ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो पहले कोई और निभा चुका है, तो आप सिर्फ उसे दोहरा नहीं सकते जो पहले किया जा चुका है. अगर आपको लगता है कि ‘उसने ऐसा किया तो मैं भी वैसा ही करूंगा, तो यह समझदारी का काम नहीं है. सच कहूं तो इसके बारे में जानने का सबसे सरल तरीका यही है कि हर व्यक्ति अलग है.”
रिलीज के लिए तैयार ‘विक्रम वेधा’
बता दें सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे और ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आ चुके रोहित सराफ भी अहम भूमिका में हैं. ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होगी, जिसकी सीधी टक्कर मणिरत्नम की मशहूर फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: आई’ से होने वाली है.