Anand Mahindra Viral Tweet: इस बार बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने ग्रामीण क्षेत्र के एक युवक द्वारा निर्मित ‘6 सीटों वाली इलेक्ट्रिक बाइक’ का वीडियो शेयर उसकी सराहना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वह हमेशा ग्रामीण इलाकों के इन ट्रांसपोर्ट आविष्कारों को देखकर इम्प्रेस हो जाते हैं, जहां आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है!
यह वीडियो जाने माने व्यापारी आनंद महिंद्रा ने 1 दिसंबर को ट्विटर पर साझा किया और लिखा- कुछ बदलावों के बाद इस डिवाइस (गाड़ी) को वैश्विक स्तर पर उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने कहा- यूरोप के भीड़भाड़ वाले पर्यटक केंद्रों पर इसे एक टूर ‘बस’ की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मैं हमेशा ग्रामीण इलाकों के इन ट्रांसपोर्ट आविष्कारों को देखकर इम्प्रेस हो जाता हूं, जहां आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।
‘भारत में नहीं है टैलेंट की कमी…’
बिजनेसमैन के ट्वीट को अबतक 30 हजार से अधिक लाइक्स और 4 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, वीडियो को 5 लाख 60 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जैसे एक शख्स ने लिखा कि भारतीय जुगाड़ के मामले में ऐसे ही नवंबर वन नहीं हैं! वहीं कुछ ने लिखा कि इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं। और हां, कुछ लोगों को तो यह ‘देसी बाइक’ देखकर अजय देवगन की मूवी ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ में दिखाई गई लंबी वाली बाइक याद आ गई। आपकी राय इस पर क्या है? कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।
क्या बनता है इस ‘देसी बाइक’ को खास?
यह वीडियो 31 सेकंड का है, जिसमें युवक जुगाड़ से तैयार 6 सीट वाला बैटरी व्हीकल चलाता नजर आ रहा है। एक बंदा उससे पूछता है कि अरे भाई क्या बनाए हो… तो शख्स जवाब देता है कि भाई हमने यह 6 पैसेंजर वाली गाड़ी बनाई है, जिसे बनाने की लागत 10-12 हजार रुपये आई है। वहीं यह वाहन एक बार फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चलता है, और फुल चार्ज होने में 8-10 रुपये की बिजली लगती है। 1 ड्राइवर सहित 5 लोग बैठ सकते हैं।