बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में नाको गांव के लोगों ने शांति रैली निकाली। जिसमें मुख्य रूप से गांव के लामा गण उपस्थित थे। यह रैली जिला परिषद सदस्य शांता कुमार की अध्यक्षता में निकाली गई। इस शांति रैली में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवा मंडल सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें नाको मोनेस्ट्री के प्रांगण में एकत्रित होकर मंत्रोचारण कर गांव में शांति रैली निकाली गई।
गांव के समस्त लोगों ने बीते दिनों कुछ लोगों व सोशल मीडिया में बौद्ध धर्म के सर्वश्रेष्ठ गुरु परम पावन दलाई लामा पर जो लांछन व तुच्छ वाक्य कहे है। उसकी कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द परम पावन से माफ़ी मांगने की मांग की। जिला परिषद सदस्य शांता कुमार ने कहा कि जिनको नोबेल शांति का पुरस्कार प्राप्त है।
उन पर इस तरह ट्रोल कर छवि खराब करने का प्रयास किया है, जो निंदनीय है। हिमालयन बुद्धिस्ट मांग करती है कि जिन लोगों ने परम पावन दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिश की है उन्हें तुरंत दलाई लामा से माफी मांगनी चाहिए।