देशी जुगाड़ से उफनती नदी-नाले पार कर रहे ग्रामीण, देखें बारिश में मौत से जंग लड़ने वालों का Video

सुकमा. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी बारिश हो रही है. सीमावर्ती जिले सुकमा और बीजापुर में बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण मौत से जंग लड़कर बारिश का सामना आए दिन कर रहे हैं. सुकमा से ऐसे ही हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसमें देशी जुगाड़ से ग्रामीण उफनते नदी-नाले पार करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों के लिए भले ही बारिश के दिनों में यह दिनचर्या का हिस्सा हो, लेकिन वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे वे खतरा मोल ले रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अलग-अलग हिस्सों से हैरान करने वाले वीडियो आए हैं. जिले के पोंगाभेज्जी के एक वीडियो में एक ग्रामीण दम्पति अपने बच्चे को एक हांडी की मदद से नदी पार करवा रहे हैं. इसमें बड़ा खतरा है, लेकिन इन ग्रामीणों की मजबूरी भी है. एक अन्य वीडियो निलावाया का है, जहां ग्रामीणों ने दूसरे गांव तक पहुंचने के लिए बिजली के तार व लकड़ी की मदद से एक अस्थायी पुल तैयार कर दिया है. ये पुल दो मजबूत पेड़ों से बंधा है. इस देशी जुगाड़ से ही कई सालों से लोग बारिश व सामान्य दिनों में आवागमन करते हैं.

पेड़ गिराकर राशन की सप्लाई
सुकमा के ही कोंटा ब्लॉक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ग्रामीण एक पेड़ को नीचे गिराकर राशन पार कर रहे हैं. राशन लाने के बीच में नदी व नालों की बाधा को जान जोखिम में डालकर देशी तकनीक के सहारे दूर कर रहे हैं. इतना ही नहीं हाल ही में एक वीडियो बीजापुर जिले से वायरल हुआ था, जिसमें पीडीएस का राशन सप्लाई कर रहा एक ट्रक ही देखते नदी में डूब गया.