हिमाचल पथ परिवहन की बस बन्द किए जाने पर गांव वासियों ने रोष प्रकट किया

हिमाचल पथ परिवहन की बस बन्द किए जाने पर गांव वासियों ने रोष प्रकट किया

(संजीव महाजन)-नूरपुर विधानसभा की पंचायत ममूह गुरुचाल के गांववासियों ने मिलकर 35-40 सालो से चल रही पठानकोट डीपू की कुड्डी बोहार से पठानकोट जाने वाली बस को हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा बन्द किए जाने तथा इस बस का रुट बदल दिए जाने पर रोष प्रकट किया और इसके साथ ही प्रशासन व हिमाचल पथ परिवहन निगम को चेतावनी दे डाली कि अगर इस बस का रुट सदवा- गुरचाल- मलकबाल नहीं किया गया तो गांव वासी धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पथ परिवहन निगम व प्रशासन की होगी ।

प्रदेश महासचिव जनजाति विभाग एचपीसीसी जगदीश चौहान ने कहा कि जैसा कि पिछले 35 वर्षो से हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डीपू की बस जो कुड्डी होवार से पठानकोट तक जो वाया गुरचाल सदवा होकर जाती थी उसे अब वाया डन्नी कर दिया गया जिससे हमारे इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि हमारे इलाके जिन सैनिकों या गांव वासियों को अगर शाम के समय अगर पठानकोट जाना हो उन्हें कोई बस नहीं है यह बस शाम पांच बजे के करीब यहां से जाती थी हमने इस बारे में हिमाचल पथ परिवहन निगम को अवगत भी करवाया तो उन्होंने कुछ दिन के लिए बस यहां से शुरू की पर फिर इस रुट से बन्द कर दी ।

हमने पथ परिवहन निगम से आरटीआई के माध्यम इस बस की रुट की कापी भी मांगी है पर अभी तक इसका कोई जबाव नहीं मिला है विभाग ऐसा किसने कहने से कर रहा ,क्यों कर रहा यह जांच का विषय है हम इलाका वासियों ने मिलकर पंचायत एक प्रस्ताव डाल कर नूरपुर एसडीएम को भी दिया है ।हमारी हिमाचल पथ परिवहन निगम व सरकार से अपील है कि इस बस को इस रुट से चलाया जाए ।दूसरे रुट पर भी अगर बस की जरुरत है तो वहां कोई ओर बस चलाई जाए ताकि वहां के लोगों को भी सुविधा हो सके ।अगर इस बस को इसी रुट पर बहाल नहीं किया जाता है तो हम सब इलाका वासी धरना प्रदर्शन करेंगे चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन, सरकार व हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की रहेगी ।

पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने कहा कि हमारे यहा कुड्डी बोहार से पठानकोट को जाने के हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस काफी सालो से चल रही थी लेकिन दो तीन महीनों से इस बस का रुट बदल दिया गया है जिससे इस इलाका वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा यह सब इलाका वासी पंचायत में आए थे और हमने इस बस को इसी रुट पर चलाएं जाने को लेकर एक प्रस्ताव डाल कर नूरपुर एसडीएम को भी दिया है यह अच्छी बात है कि डन्नी से भी बस चलनी चाहिए मगर इस बस को ही क्यों चलाया गया है वहां से कोई दूसरी बस चला दे ताकि दोनों इलाकों को सुविधा मिल सके ।

गांव के बुजुर्ग जनक राज ने कहा कि पहले एक बस इंदौरा से भरमौर चलती थी वह भी बन्द कर दी , एक बस पठानकोट से ददियारा चलतीं थी वह भी बन्द कर दी ,एक चम्बा से शिमला थी उसका रुट बदल दिया अब कुड्डी बोहार बस चल रही थी वह भी यहां से बन्द करके दूसरे रुट पर कर दी है क्या इस इलाके में लोग नहीं रहते हैं यह सोचने की बात है एक्स सर्विसमैन कर्नल सिंह ने कहा कि मैं जब से सेना से रिटायर हुआ हू तबसे और इससे पहले से इसी बस मै जाता रहा हूं यह बस पांच भेजे यहां से पठानकोट जाती थी हम सैनिकों के लिए यह बस ट्रेन पकड़ने के लिए अच्छी रहती थी मेरी यही अपील है कि इस बस को इसी रुट से चलाया जाए।

गांव की बुजुर्ग महिला कांता देवी ने कहा कि हमारे यहां से बस बन्द कर दी गई है जिससे हम लोगों काफी परेशानी हो रही है हम सरकार व प्रशासन से मांग करते हैं कि इस बस इसी रूट से शुरू किया जाए ।

हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट डीपू आर एम सुभाष मल्होत्रा ने कहा कि इस बस का रुट बदलने जाने की शिकायत हमारे पास आई है हम जल्द ही इस पर निर्णय ले रहे और जो सम्भव होगा इस बस के रुट को लेकर वैसे ही लोगों की सुविधा के लिए बस शुरू कर दी जाएगी ।