डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने देश की आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है. ऐसे में आप भी अक्सर सोचते होंगे कि काश डीजल या पेट्रोल का कोई तालाब मिल जाता जिसमें से हम मुफ़्त का पेट्रोल-डीजल भर लेते. वैसे तो ये कोरी कल्पना है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर ये कल्पना हकीकत जैसी लग रही है.
डीजल का तालाब
जी हां, इस वीडियो में आप डीज़ल का एक तलाब बना हुआ देख सकते हैं. ये सिर्फ नाम का तालाब नहीं है बल्कि गांव वाले इस तालाब से डीजल ले भी जा रहे हैं. हालांकि ये कोई सच का तालाब नहीं है. इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है? दरअसल, ये वीडियो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का है. जिले के गीदम थानाक्षेत्र के लाईवलीहुड कॉलेज के सामने रायपुर से बचेली की तरफ आ रहा डीजल से भरा टैंकर तब पलट गया जब वह सामने से आ रही एक बाइक को बचाने की कोशिश कर रहा था. टैंकर के पलटते ही हजारों लीटर डीजल पानी की तरह बहने लगा.
ऐसे बना तालाब
यही डीजल जब एक गड्ढे में जमा हुआ तो देखने में एक तालाब की तरह लगने लगा और गांव वाले मौके का फायदा उठाते हुए इस डीजल के तालाब से ईंधन स्टोर करने लगे. जब इसकी सूचना गीदम पुलिस को लगी तो, पुलिस दल, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को लेकर एक क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पलटी टैंकर को उठाने की कोशिश होने लगी.
क्रेन के सहारे उठाया टैंकर
क्रेन के सहारे टैंकर को उठाने की ये कोशिश 3 घंटे तक चली, तब जा कर टैंकर को उठाया जा सका. गीदम पुलिस ने बताया है कि डीज़ल टैंकर के ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर राजेश पाण्डे इसके पलटने से घायल हुए हैं.
वहीं बाइक सवार भी टैंकर से टकराकर घायल हो गये. सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती में करवाया गया है. टैंकर के पलटने से हजारों लीटर डीजल पास के ही खेत मे बहकर जमा हो गया.जैसे ही लोगो को डीजल टैंकर पलटने की सूचना मिली लोग डिब्बे,बर्तन लेकर वहां पहुंच गए और डीजल भरने लगे.