खनोग की खटारा बस से परेशान गाँव वासी।

सोलन के साथ लगते गाँव खनोग  में एच आर टी सी की एक मात्र बस अपनी सेवाएं दे रही है।  लेकिन यह बस शायद राम भरोसे ही चल रही है और इस में बैठने वाली सवारियों  की जान भी हमेशा हलक में रहती है।  लेकिन एक मात्र बस होने के कारण उन्हें मजबूरी के चलते इसी बस में सफर करना पड़ता है। यह बस की हालत इतनी खस्ता  हो चुकी है कि  कब किस मोड़ पर खड़ी हो जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि आज भी सुबह के समय जब गाँव के लोग ज़रूरी काम से इस बस में सफर करने निकले तो यह बस स्टार्ट ही नहीं हुई धक्का मार कर भी देखा गया लेकिन सभी प्रयत्न नाकाफी रहे।  जिसके चलते सभी यात्रियों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।  
इस बारे में गांव के नंबरदार   दवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर से कार्यालय के लिए निकले थे। लेकिन जिस बस में उन्हें जाना था वह स्टार्ट ही नहीं हुई इसलिए उन्हें कई किलोमीटर का सफर पैदल कर शहर आना पड़ा।  कई युवतियों जिन्होंने फैक्ट्री में ड्यूटी देने जाना था वह आज बस खराब होनी की वजह से नहीं जा पाई।  वहीँ कुछ वृद्धों ने  स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल जाना था वह भी जाने में असमर्थ रहे। उन्होंने कहा कि वह नई बस के लिए कई बार जिला प्रशासन को आग्रह कर चुके है लेकिन अभी तक उन्होंने उनकी मांग पर कोई गौर नहीं किया।  उन्होंने बताया कि इस बस के कई बारे ब्रेक फेल हो चुकी है।  रात के समय इसकी लाइट्स नहीं जलती है। इस के बारे में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में भी शिकायत की है लेकिन लगता है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना होने का इंतज़ार कर रहा है।