बल्ह में फोरलेन पर बनने वाले पुल की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर ग्रामीण एकजुट, CM को भेजा ज्ञापन

मंडी, 30 अगस्त : प्रदेश में बन रहे कीरतपूर मनाली फोरलेन पर मंडी जिला के बल्ह में प्रस्तावित एक पुल को यहां के ग्रामीणों ने डीपीआर से और अधिक ऊंचा बनाने की मांग उठाई है, ताकि यहां बरसात के दिनों में पानी की सही निकासी हो और जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।

8u yui9 ty इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को डीसी मंडी के माध्यम से एक मांग पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा। मांग पत्र में भडयाल, चंडयाल, रठोहा, बैहना आदि पंचायत और गांव के लोगों ने पंचायत से सर्वसम्मति से इस बारे में एक प्रस्ताव पारित कर भी सरकार को भेजा है। ग्रामीणों के अनुसार बल्ह में फोरलेन का एक पुल प्रस्तावित है, जिसकी  ऊंचाई कम है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी बरसात में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

       ग्रामीणों ने सरकार से मांग उठाई है कि इस प्रस्तावित पुल की हाइट बढ़ाई जाए और पुल के दोनों तरफ प्रस्तावित डंगा न देकर गांव वालों के लिए सर्कुलर रोड़ की व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत चंडयाल के उप प्रधान रवि चंदेल ने बताया कि बीते कुछ दिनों में बल्ह में हुई भारी बारिश के कारण मुख्य सड़कें बंद रही।

कई स्थानों पर लोगों के घरों व औद्योगिक संस्थानों में पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एडीसी जतिन लाल के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भेज शीघ्र मांगों को पूरा करने की मांग उठाई है।