Villages are being strengthened to deal with the third wave of Corona: Yogendra Verma

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए गाँवों को किया जा रहा सुदृढ़ : योगेंद्र वर्मा

कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए पहले गाँवों को सुदृढ़ किया जा रहा है।  सीएससी का वाहन स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर गाँव गाँव जा रहा है।  जिसमे कोरोना संक्रमण के कुछ लक्षण दिखते  हैं।  उनका मौके पर ही कोरोना टैस्ट किया जाता है।  अगर कोई कोरोना पॉज़िटिव आता है तो , उसे पृथक कर दिया जाता है।  कोरोना संक्रमित व्यक्ति को दवाइयों की किट प्रदान की जाती है।  उसके सम्पर्क में आए सभी गांववासियों को भी पृथक रहने की सलाह दी जाती है।  स्वास्थ्य विभाग की टीम आवश्यक समझें तो उनके भी टैस्ट करवाए जाते है।  आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम पंचायत  झाझा  पहुंची जहाँ दर्जनों गाँववासियों ने अपनी इच्छा से टैस्ट करवाए।  

अधिक जानकारी देते हुए, योगेंद्र वर्मा  पूर्व प्रधान  ग्राम पंचायत झाझा   एवम कोषाध्यक्ष भाजपा मंडल  सोलन ने इस मुहीम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले गाँव गाँव में कोरोना के टैस्ट करवाए जा रहे हैं।  इस से आने वाले समय में कोरोना को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि गाँव की जनसंख्या कम है इस लिए गाँव में कोरोना को जल्द  पता लगा कर उस पर लगाम लगा सकती है।  वह अन्य पंचायत के वासियों को भी यह परामर्श देंगे कि वह इस अभियान के सरकार का साथ दें और जिसे कोरोना के लक्ष्ण है वह तुरंत अपनी जांच करवाए।