सोलन के जोगिन्द्रा बैंक के चुनावों में भाजपा ने आखिर बाजी मार ही ली | भाजपा का प्रत्याशी विनोद कुमार 6 मतों से विजयी घोषित किया गया | आप को बता दें कि जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक के चुनाव बेहद ही महत्वपूर्ण चुनाव है | जिसमे निदेशक चुन कर आना गौरव की बात है | आप को बता दें कि भाजपा प्रत्याशी विनोद कुमार ने कांग्रेस के धुरंधर मोहन मेहता को हरा कर जीत हासिल की है इस लिए यह जीत और भी महत्वपूर्ण हो जाती है | ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि मोहन मेहता काफी समय से इस बैंक की राजनीति में है और वह चुनावी उठापटक में भी परांगत हो चुके थे लेकिन शायद इस लड़ाई में वह अकेले पड़ गए थे और चुनावों में पार्टी का साथ जो उन्हें मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया इस लिए उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा |
इस मौके पर ख़ुशी जाहिर करते हुए सोलन जोगिन्द्रा बैंक के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि वह उन सभी मतदाताओं को बहुत बहुत धन्यवाद करते है जिन्होंने उन्हें अपना कीमती वोट दे कर सफल बनाया है | वहीँ उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि बैंक में आने वाले किसान को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उन्हें कम से कम दर पर ऋण उपलब्ध हो वहीँ बैंक का एनपीए कम से कम हो इस के लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे |
वहीँ जीत की पुष्टि करते हुए शाखा प्रबंधक एलडी शर्मा ने बताया की विनोद कुमार को 30 , मोहन मेहता को 25 मेहता रघुविंद्रा को 4 मत पड़े हैं | उन्होंने कहा कि चुनाव बेहद शांतिप्रिय ढंग से आयोजित किए गए जिसमे विनोद कुमार विजयी रहे है |