हिंसक हुआ इमरान खान का आजादी मार्च, समर्थकों ने गुस्से में फूंका दिया मेट्रो स्टेशन

Pakistan: हिंसक हुआ इमरान खान का आजादी मार्च, समर्थकों ने गुस्से में फूंका दिया मेट्रो स्टेशन

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों देश में आजादी मार्च (Independence March) निकाल रहे हैं। इमरान खान के समर्थक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान में फिर से नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। वह इस्लामाबाद (Islamabad) में अपने समर्थकों के साथ कूच कर चुके हैं। उन्होंने अपनी इस जन यात्रा को आजादी मार्च (Azadi March) का नाम दिया है, जिसमें उनके हजारों समर्थक शामिल हो रहे हैं।
 
इमरान के समर्थकों का हुजूम अब इस्लामाबाद तक पहुंच चुका है। वहीं, पाकिस्तान की सरकार यह चाहती है कि इमरान खान के समर्थक इस्लामाबाद में आजादी मार्च न निकाल पाएं। आजादी मार्च रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार (Pakistani Govt) ने रेड जोन (Red zone) में सेना को तैनात कर दिया है।

इमरान खान के समर्थकों ने फूंका मेट्रो स्टेशन
आजादी मार्च में शामिल हुए इमरान के प्रदर्शनकारी अब उग्र प्रदर्शन पर उतर आएं हैं। मार्च के दौरान इमरान खान के समर्थकों ने एक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) को भी आग के हवाले कर दिया है। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों के बीच आजादी मार्च के दौरान जमकर भिड़ंत हो रही है। इमरान के समर्थकों ने इससे नाराज होकर एक मेट्रो स्टेशन में भयंकर आग लगा दी है।

इस पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf) के नेता फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा कि, इमरान खान ने कहा है कि वही सेंटोरस ब्रिज पर अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। अपने समर्थकों के साथ इमरान खान स्वाबीवाली से लेकर पाकिस्तान स्थित श्रीनगर हाईवे होते हुए डी चौक जा रहे हैं।

आजादी मार्च पर क्या सरकार का रिएक्शन?
डी-चौक पर पाकिस्तानी कार्यकर्ता  बड़ी संख्या में मौजूद हैं। सुरक्षाबल प्रशंसकों को हटाने के लिए लगातार आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं। पाकिस्तान की सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) सरकार ने इस पर कहा है कि इमरान खान के समर्थक सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

मार्च पर बोले इमरान खान
अब इमरान खान इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि हम पंजाब में घूस चुके हैं और इंशा अल्लाह हम इस्लामाबाद की तरफ आगे बढ़ेंगे। इस आयातित सरकार द्वारा दमन और फासीवाद की कोई रणनीति हमें किसी भी प्रकार से डरा नहीं सकती और न ही हमारे मार्च को बीच में रोक सकती है।