Viral Love Story: शादी नहीं हो पाई, लेकिन प्यार ज़िंदा है! 30 साल से गर्लफ्रेंड को व्हीलचेयर पर लेकर घूम रहा शख्स

Indiatimes

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक प्यार की अनोखी कहानी आपकी आंखें नम कर देगी. इस सच्ची कहानी के बारे में जानने के बाद समझ आता है कि असल में प्रेम क्या होता है. इस कहानी के दोनों मुख्य किरदार विवाह के बंधन में भले ही न बंध सके, लेकिन इन दोनों ने अपने हिस्से का प्यार निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

1992 में हुई थी मुलाकात

man in China looks after girlfriend for 30 yearsSCMP

ये कहानी है सेंट्रल चीन के हुनान प्रांत के शु और हुआंग की. ये दोनों जिस उम्र में एक दूसरे से मिले तब इनकी शादी की उम्र ही थी लेकिन नियति ने इन दोनों के भाग्य में मिलना नहीं लिखा था. इनकी शादी न हो सकी लेकिन इसके बावजूद इन दोनों ने प्रेम का रिश्ता इतनी खूबसूरत तरीके से निभाया कि दुनिया के लिए मिसाल बन गए. ये कहानी 1992 से शुरू हुई. तब शु 29 साल के थे और बढ़ई का काम करते थे. उनकी मुलाकात 21 साल की एक प्रवासी मजदूर हुआंग कुइयुन हुई.

शादी करना चाहते थे मगर..

man in China looks after girlfriend for 30 yearsHill daily

एक दूसरे से मिलने के एक महीनए बाद ही दोनों ने फैसला कर लिया कि वो शादी कर लेंगे. इधर ये दोनों अपने सपने सजाए बैठे थे, उधर किस्मत ने इनके सपनों को चकनाचूर करने का पूरा प्लान बना लिया था. हुआंग और शु बस में सवार हुए, हुआंग उसे अपने परिवार से मिलाने ले जा रही थी. इसी सफर के दौरान ही दोनों की किस्मत पलट गई. बस का एक्सीडेंट हो गया और वो 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी.

इस हादसे में हुआंग की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई और वह पैरालाइज़्ड हो गईं. दूसरी तरफ शु को मामूली चोटें आईं. इस दुर्घटना के बाद उनके प्यार की परीक्षा शुरू हुई. सबने शु से कहा कि वो अब हुआंग को छोड़ दें लेकिन शु मानने वाले नहीं थे. उन्होंने मना कर दिया और हुआंग के साथ रह कर उनकी देखभाल करने का फैसला किया.

शु आज तक निभा रहे हैं वादा

man in China looks after girlfriend for 30 yearsTwitter

शु आजतक अपना प्रेम और वादा निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शु का कहना है कि उन्होंने हुआंग से जीवनभर ख्याल रखने का वादा किया था और उन्होंने दुनिया की लाख कोशिशों के बाद भी वो वादा नहीं तोड़ा. जब हुआंग अस्पताल से डिस्चार्ज हुई तो शु उन्हें अपने घर ले लाए. तब से अब तक वह उनकी देखभाल कर रहे हैं.

हुआंग की देखभाल के लिए शु कभी कमाने के लिए बाहर नहीं गए. उन्होंने गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी से घर चलाया. प्रेमिका के मनोरंजन के लिए उन्होंने चीनी वाद्य यंत्र इरहू भी बजाना सीखा. इस सारी घटना की खबर हुआंग के घरवालों को भी नहीं थी. काफी समय बाद हुआंग के पिता दोनों तक पहुंचे और अब दोनों ने शादी के लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. बता दें कि दोनों ने एक बेटी को गोद भी लिया है.