Student Ki Viral Marksheet : इस रिपोर्ट कार्ड के वायरल होने की वजह स्टूडेंट के अंक नहीं, बल्कि रिपोर्ट कार्ड पर दर्ज टीचर का कॉमेंट है। जी हां, छात्रा ने कक्षा में 7वां स्थान हासिल किया था। ऐसे में स्टूडेंट के पैरेंट्स के लिए किसी भी शिक्षक की टिप्पणी काफी मायने रखती है। लेकिन इस टीचर ने मार्कशीट पर ऐसी बात लिख दी कि अब मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
क्या है मामला?
यह टर्म थ्री की मार्कशीट की तस्वीर है, जिसमें विषयों के सामने नंबर लिखे हैं। सभी अंक 100 में से दिए गए हैं। स्टूडेंट को आर्ट्स में सबसे अधिक 80 अंक मिले हैं। जबकि सबसे कम 52 अंक अंग्रेजी विषय में मिले हैं। कुल मिलाकर स्टूडेंट को 800 में से 532 अंक मिले हैं और उसने कक्षा में 7वां स्थान हासिल किया है। इस पर शिक्षक ने अंग्रेजी में अपनी टिप्पणी भी की है। उन्होंने लिखा है – She Has Passed Away. जब पब्लिक ने इसे पढ़ा तो वह दंग रह गई। उन्हें शिक्षक की अंग्रेजी पर संदेह होना लगा। क्योंकि इसका हिंदी में अर्थ होता है – वह मर चुकी है।
एक शिक्षक के लिए यह बेहद शर्मनाक है!
यह तस्वीर सोमवार, 27 मार्च को ट्विटर पर अनंत भान (@AnantBhan) ने पोस्ट की और लिखा- हे भगवान! फेसबुक से…। उनके इस ट्वीट को अबतक पचास से अधिक लाइक्स और बारह रीट्वीट मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। संगीता नाम की यूजर ने लिखा कि एक शिक्षक के लिए यह बेहद शर्मनाक है। दूसरे ने टिप्पणी की- टीचर की भावनाओं को समझों। इसी तरह से राज कुमार ने लिखा- इस टीचर को तो जो सबसे बड़ी उपाधि हो वो सम्मान पूर्वक सबके सामने दी जानी चाहिए, अफसोस इस तरह के लोग ही भारत का भविष्य बनाएंगे। वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट में बताइए।