और फिर आता है बेंगलुरु का ये शख्स. बेंगलुरु, कर्नाटक में एक सूट पहना हुआ एक शख्स पुल पर चढ़ गया और नोट उड़ाने लगा. जो शहर ट्रैफिक जाम के लिए पहले से ही बदनाम हो वहां इस शख्स के कारनामे की वजह से लोगों की भीड़ लग गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फ्लाइओवर पर चढ़कर नोट उड़ाने लगा शख्स
आपने बारात में, किसी जलसे में लोगों को नोट उड़ाते देखा होगा. कई म्यूज़िक आर्टिस्ट्स के कॉन्सर्ट में भी दर्शक दीर्घा नोट उड़ाते हैं. क्या कभी किसी को फ्लाइओवर पर चढ़कर नोट उड़ाते देखा है? बेंगलुरु में कुछ ऐसा ही हुआ है.
बेंगलुरु के के आर मारेट फ्लाइओवर पर सूट पहनकर एक शख्स चढ़ गया और 10 रुपये के नोट उड़ाने लगा. हवा में नोटों की बारिश होते देख लोगों की भीड़ लग गई. गाड़ियों को रुकना पड़ा और ट्रैफिक जाम भी लग गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूट धारी शख्स स्कूटर पर नोट से भरी बोरियां लेकर आया और फ्लाइओवर के दोनों तरफ़ जाकर नोट उड़ाए. नोट उड़ाने के बाद शख्स वापस स्कूटर पर बैठकर लौट गया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स ने तकरीबन 3000 रुपये के नोट उड़ाये. उसने ऐसा क्यों किया, ये शख्स कौन है आदि सवालों के जवाब नहीं मिले हैं.
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही शख्स वहां से भाग गया. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. शख्स पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर ये वीडियो Rakesh Prakash नामक यूज़र ने शेयर किया है.
लोगों की प्रतिक्रिया
ट्विटर जनता ने वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने कहा कि ये शख्स कोई मैसेज देना चाहता था. कुछ यूज़र्स ने कहा कि ये शख्स तो राजनैतिक पार्टियों से भी आगे निकला.
इस शख्स की हरकत पर आपकी क्या राय है?