हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (Snowfall) के चलते अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. शिमला जिले में कई जगहों पर तेंदुआ स्पॉट हो रहे हैं. रोहडू के गंगानगर के बाद अब शिमला के ननखड़ी में तेंदुआ स्पॉट हुआ. कुछ लोगों ने तेंदुए (Leopard) को पकड़ा और बाद में जंगल में छोड़ आए. लेकिन इस घटना का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.
दरअसल, शिमला जिले के रामपुर बुशहर के ननखड़ी में सोमवार को वन विभाग ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रिहायशी क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए के शावक को पकड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रेस्क्यू टीम ने सब्जी बेचने वाली क्रेट और पेड़ों को बचाने वाली जाली से तेंदुए के शावक को पकड़ा. इस दौरान तेंदुए ने हमले की कोशिश भी की, लेकिन वह इस जाली में फंस गया.
वन विभाग ने तीन दिन पहले इस शावक को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया था, लेकिन यह दोबारा रिहायशी क्षेत्र में आ गया था. बाद में विभाग ने लोगों के साथ मिलकर इसे रेस्क्यू किया है.
उधर, शिमला के ही रामपुर में भी रविवार को एक तेंदुए को पकड़ा गया है. यह तेंदुआ सात दिन से इलाके में घूम रहा था. इस वजह से लोगों में दहशत का माहौल था. लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली. इसके अलावा, शिमला के रोहड़ू में बर्फीली सड़क पर भी तेंदुआ स्पाट हुआ था. कार चालक ने इसका वीडियो भी बनाया था, जो कि वायरल हुआ है.