दुल्हन की ग्रैंड एंट्रीज़ के कई वीडियोज़ आपने देखे होंगे. खुद बाइक, ट्रैक्टर चलाकर एंट्री करने से लेकर घोड़े की सवारी करते हुए एंट्री करने तक, आज की दुल्हनें अपनी शादी को पूरी तरह से एन्जॉय करती हैं. हालांकि बहुत सी दुल्हनें अभी भी वेडिंग वेन्यू तक कार से ही पहुंचती है. क्या आपने कभी सुना है कि कोई दुल्हन अपने शादी के मंडप पर पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करे, बेंगलुरु में कुछ ऐसा ही हुआ है.
बेंगलुरु ट्रैफिक से बचने के लिए दुल्हन ने मेट्रो पकड़ ली
दुनिया के हर शहर की कुछ न कुछ पहचान होती है और बेंगलुरु की पहचान है- ट्रैफिक जाम. सोशल मीडिया पर जोक्स चलते हैं कि बेंगलुरू के ट्रैफ़िक में लोग रिटायरमेंट तक प्लान कर सकते हैं. ट्रैफिक जाम में फंसे कर्मचारी लॉगइन भी कर लेते हैं और काम शुरू भी कर देते हैं. कई बार तो लंच के समय तक दफ़्तर पहुंचते हैं! ट्रैफिक जाम से बचने का एक रामबाण उपाय है, मेट्रो.
बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में फंसी एक दुल्हन ने कार छोड़कर मेट्रो पकड़ ली.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Forever Bengaluru नामक ट्विटर पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में दुल्हन पूरी तरह से सजी-संवरी नज़र आ रही है. दुल्हन के साथ उसके परिवार के सदस्य भी थे. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए दुल्हन और उसके परिवार ने मेट्रो लेने का निर्णय लिया.
ट्विटर हैंडल पर दिए गए कैप्शन के मुताबिक, दुल्हन कुछ समय तक ट्रैफिक जाम में फंसी थी. मुहुर्त के समय तक मंडप पहुंचने के लिए उसने कार छोड़कर मेट्रो पकड़ ली. 16 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. दुल्हन शादी के मुहूर्त के समय मंडप पर पहुंची.
2022 में रेडिट पर एक ट्रैफिक वाली लव स्टोरी शेयर की गई थी. पनी कहानी शेयर करते हुए शख़्स ने बताया कि वो ट्रैफ़िक जाम के लिए मशहूर एजिपुरा फ़्लाइओवर, कोरमंगला पर वो फंसा हुआ था. इस शख़्स ने लिखा, ‘मैं अपनी पत्नी से Sony World Signal के पास मिला. एक दिन में उसे घर छोड़ रहा था और उस समय हम सिर्फ़ दोस्त थे. हम एजिपुरा फ्लाइओवर वर्क के पास फंस गए.’नों इतनी देर तक ट्रैफ़िक में फंसे रहे कि झुंझुला गए. उन्हें ज़ोर की भूख भी लग गई थी तो दोनों पास के ही रेस्टोरेंट में खाना खाने चले गए. शख़्स ने बताया कि दोनों ने 3 साल डेट किया और उनकी शादी को भी 2 साल हो गए हैं.