सोशल मीडिया की दुनिया गजब है। हर त्योहार या कहें हर मौसम के हिसाब से चीजें यहां मिल जाती हैं या ढूंढ लाई जाती हैं। दिवाली का त्योहार नजदीक है तो ऐसा ही एक वीडियो सामने आ गया है जिसे देख लोग आनंद ले रहे हैं। वीडियो कब का है पता नहीं है लेकिन हाथी का भाव देख लोगों ने हास्य ढूंढ लिया है।
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) के त्योहार पर सबको घर जाने की जल्दी है। शुक्रवार को ऑफिस का काम निपटाकर लोग शाम में ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए। नतीजा यह हो गया कि दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, देश के कई महानगरों में लंबा जाम लग गया। एनसीआर में तो हालत ऐसी हो गई कि लोग 5-6 घंटे जाम में जूझते रहे। इधर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक हाथी टाटा की छोटी वाली बस को हाथ देता दिखाई देता है। सामने से देखा जा सकता है कि बस के भीतर यात्री भी बैठे हैं। सड़क पर जैसे आम लोग अपने हाथ से बस रोकने का इशारा करते हैं, उसी तरह का इशारा हाथी ने अपने सूढ़ से किया।
बात यहीं तक नहीं रुकी। हाथी महाराज बस के रुकते ही गेट खोलने की कोशिश करने लगे। वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे हाथी भी कहीं जाना चाहता है। रात में जाम से जूझे लोग वीडियो देखकर खिलखिला उठे।
आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिवाली की छुट्टियों में सभी जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं।’ सुबह-सुबह वीडियो देख लोग ट्विटर पर शेयर करने लगे। एक यूजर ने लिखा, मानो हाथी ने ड्राइवर से कहा हो भाई थोड़ा रुक जाओ।
इससे कुछ घंटे पहले भी आईपीएस अधिकारी ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें एक शख्स बाइक से आता और कार से टकराकर कुछ इस तरह से उछलता है कि कार के ऊपर जा बैठता है।
आईपीएस अधिकारी ने लोगों को आगाह करते हुए लिखा,
दिवाली की छुट्टियां हैं,
सबको घर जल्दी पहुंचना है।
अपनों की खुशियों के दुश्मन ना बनें,
वाहन की रफ़्तार पर नियंत्रण रखें।