Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। विराट कोहली के शतक के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच हार गई। लेकिन इस हार का गम जल्द ही खुशी में बदल सकता है। हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है?
23 को इंग्लैंड पहुंच जाएंगे विराट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस के लिए यह अच्छी खबर है। 7 जून से ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। आरसीबी की हार के बाद विराट कोहली 23 मई को ही इस महामुकाबले की तैयारी के लिए इंग्लैंड पहुंच जाएंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि प्लेऑफ में नहीं पहुुंचने वाली टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड जल्दी चले जाएंगे। भारतीय टीम में शामिल प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीमों के खिलाफ विराट के साथ ही जाएंगे। विराट फॉर्म में हैं और उन्हें तैयारी करने का अच्छा समय भी मिल जाएगा।
WTC फाइनल के लिए टीम के सदस्य तीन बैचों में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे
• पहला जत्था 23 मई इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगा।
• दूसरा बैच 23 और 24 मई को पहले दो प्ले-ऑफ मैचों के बाद जाएगा।
• 28 मई को फाइनल के बाद अंतिम बैच 30 मई को रवाना होगा।
10 साल से ट्रॉफी का इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम को 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। आखिरी बार इंग्लैंड में ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीता था। उसके बाद से लगभग हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट होता है। हर बार भारतीय टीम के हाथ निराशा ही लगती है। 2021 में इंग्लैंड में ही भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।