India vs New Zealand: भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में तीसरी बार न्यूजीलैंड का क्लीनस्वीप किया है। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त किया जबकि कुलदीप यादव ने निचले क्रम को परेशान किया।
बड़ा स्कोर का पूरा मौका था
विराट 44 मिनट तक क्रीज पर रहे। 27 गेंद में 36 रन बनाए। 133.33 की स्ट्राइक रेट से तीन चौके और एक छक्का भी मारा। कुल मिलाकर वह अपनी संक्षिप्त पारी के दौरान अच्छी लय में दिखे, लेकिन जेकब डफी की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड ऑफ पर एलेन को कैच दे बैठे। सूर्या ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ 14 रन बनाने के बाद वह भी डफी का ही शिकार हुए। लांग ऑन पर कॉनवे को कैच थमा दिया। यहां से पंड्या और शार्दुल (25) ने सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम का स्कोर 380 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शतकों पर शतक लगा रहे थे
विराट का इस तरह आउट होना वाकई अखर रहा था, क्योंकि जब वह बैटिंग करने आए तो स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 27 ओवर में ही 212 रन चढ़ चुके थे। दोनों ओपनर्स यानी रोहित और शुभमन अपना-अपना शतक पूरा कर चुके थे। वैसे भी विराट बढ़िया लय में चल रहे थे। वह पिछली 7 वनडे पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं। कोहली इस फॉर्मेट में अब 46 शतक जड़ चुके हैं जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं और उनका रिकॉर्ड खतरे में है।