भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली भी शामिल हैं. विराट इस ब्रेक का फायदा जमकर उठा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली इस समय पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बीच पर छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं. उन्होंने अपनी शर्टलेस तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. इस फोटो में कोहली समंदर किनारे रेत पर शर्टलेस होकर बैठे हैं. यह फोटो किस बीच की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मॉलदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं.
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी अपनी सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किए हैं जिसमें वह ऑरेंज कलर की बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. अनुष्का रेत पर बिकिनी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की है जिसमें वह एक फोटो में कैमरे के सामने पोज दिखाई दे रही हैं जबकि दूसरे फोटो में वह कैमरे से थोड़ी दूर दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का शर्मा इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही हैं. अनुष्का शूटिंग से छोटा सा ब्रेक लेकर पति के साथ छुट्टियां एंज्वॉय कर रही हैं.

विराट कोहली को आईपीएल के 15वें एडिशन के बाद 20 दिन का ब्रेक मिला है. वह अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम 15 या 16 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां उसे एक टेस्ट मैच और लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलनी है.

विराट कोहली का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वह साल 2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में वह तीन बार गोल्डन डक के शिकार भी हुए