Virat Kohli T20 World Cup 2022: विराट कोहली के सामने पाकिस्तान टीम एक बार फिर चित हो गई। टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को 4 विकेट से जीत मिली और विराट मैच के हीरो रहे। इसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें खुशी में उठा लिया।
मेलबर्न: विराट कोहली (Virat Kohlo) की 82 रनों की पारी के बूते भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में हराया दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 159 रन बनाए। उनकी गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की और लगा कि टीम इंडिया की हार पक्की हो गई। लेकिन विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर टीम की वापसी कराई और अंत में नाबाद रहकर मुकाबले को भारत के नाम कर दिया।
रोहित ने विराट को उठाया
भारत की जीत के बाद हर किसी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का हाल भी कुछ ऐसा ही था। रोहित ने मैदान पर आते ही विराट कोहली को उठा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि यह विराट की भारत के लिए खेली गई सबसे बेहतरीन पारी थी।
पहली बार नहीं हुआ ऐसा
पहली बार नहीं है जब टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने के बाद साथी खिलाड़ी ने विराट कोहली को उठा लिया हो। 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। ढाका में खेले गए उस मुकाबले में 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर विराट ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। उस मैच के बाद युवराज सिंह ने विराट को उठा लिया था।
फिर 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही हुआ था। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 82 रन बनाए थे। मैच में एक समय भारत की हार पक्की दिख रही थी लेकिन विराट ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट को उठा लिया था। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह मैच किसी भी कीमत पर जीतना था और विराट ने टीम को जीत दिला दी थी।