Asia cup में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला, गेंदबाजों की नींद होगी हराम; वीडियो है सबूत

नई दिल्ली. एशिया कप का 15वां सीजन शनिवार को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ शुरू हो जाएगा. लेकिन, सबको इंतजार 28 अगस्त को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले का है. इस मैच से विराट कोहली टीम इंडिया में कमबैक करेंगे. उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था. विराट इस मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. नेट्स पर उनकी बल्लेबाजी देखकर तो यही लग रहा है कि उनके बल्ले से जल्द ही बड़ी पारी निकलेगी. बीसीसीआई ने कोहली का एक प्रैक्टिस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो लंबे-लंबे शॉट्स लगाते नजर आ रहे थे. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला.

कोहली का यह शॉट देखकर तो एकबारगी युजवेंद्र चहल भी हैरान रह गए. इसके बाद विराट उनके पास गए और उनके साथ ही इस शॉट का जश्न मनाया. वैसे, क्रिकेट में कई बल्लेबाज रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हैं. लेकिन, विराट कोहली को इस शॉट पर हाथ आजमाते कम ही देखा गया है. लेकिन, जिस तरह से कोहली नेट्स पर इस शॉट का अभ्यास कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि एशिया कप के दौरान वो इस शॉट के जरिए गेंदबाजों को परेशान करेंगे.

मैक्सवेल की तरह कोहली ने खेला शॉट
बता दें कि कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं और इसी फ्रेंचाइजी से ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी पिछला सीजन खेले हैं और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अक्सर रिवर्स स्वीप खेलते हैं. ऐसे में यह माना जा सकता है कि कोहली ने आईपीएल के दौरान ही मैक्सवेल से यह शॉट खेलने का गुर सीखे हों.

2019 से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया
विराट कोहली नवंबर, 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. हाल के दिनों में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. ऐसे में एशिया कप के जरिए वो अपनी खोई फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. वैसे भी, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का मुकाबला कोहली के लिए खास होगा. यह उनका 100वां इंटरनेशनल टी20 होगा और वो इसे स्पेशल बनाने के लिए जरूर बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे. फैंस को भी उनसे यही उम्मीद है. वैसे, भी कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी माने जाते हैं. इस लिहाज से उम्मीद लगाई जा सकती है कि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलेगा.