भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच सुलह कराने के लिए तैयार हैं। शास्त्री ने कहा है कि वह दोनों के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं अगर कोहली और गंभीर ऐसा चाहे तो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों के बीच यह विवाद जितना जल्दी हो सके खत्म हो जाना चाहिए।
वहीं इस घटना पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रह चुके और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने विराट कोहली और गंभीर के बीच सुलह कराने के लिए तैयार हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘मैं दोनों के बीच सुलह के कराने के लिए तैयार हूं। इस तरह के विवाद बंद कमरे में सुलझा लिया जाए तो वह अच्छा है।’
शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मामला दो तीन में शांत हो जाएगा। विराट और गंभीर जब इस बारे में सोचेंगे तो उन्हें एहसास होगा कि वे दोनों स्थिति को बेहतर तरीके संभाल सकते थे। दोनों ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलते हैं। गौतम गंभीर एक चैंपियन खिलाड़ी है। उनका भारत को दो-दो विश्व कप जीतने में बड़ा योगदान रहा है। वहीं विराट की बात जाए तो वह एक आइकन और स्टार हैं।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि इसके बाद अब विराट और गंभीर का सामना नहीं होगा। इस लीग में इन दोनों की टीमें दोबारा खेलेगी। ऐसे में अच्छा ये रहेगा कि दोनों को एक साथ बिठाकर आपसी मतभेद को हमेशा के लिए खत्म किया जाए।’
शास्त्री ने कहा, ‘इस विवाद को सुलझाने के लिए जो भी पहल करता है यह उतना ही अच्छा रहेगा। कोई नहीं चाहता है कि विवाद और बढ़े। अगर यह मामला नहीं सुलझता है तो अगली बार जब ये दोनों मिलेंगे फिर कुछ बात होगी तो मामला बढ़ेगा। ऐसे में अगर मुझे दोनों के बीच सुलह कराना पड़े तो यही सही।’
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला।
आरसीबी और लखनऊ के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया। मैच लो स्कोरिंग था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रन ही बना सकी। इसके जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। शुरुआत काफी रही। ऐसे में आरसीबी ने मैच को 17 रन से जीत लिया क्योंकि लखनऊ 108 रन बनाकर सिमट गई।
दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब अमित मिश्रा और नवीन उल हक बैटिंग कर रहे थे। अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की कि कोहली नवीन को बार-बार उसका रहे हैं। हालांकि कोहली ने भी नवीन पर आरोप लगाया कि वह उन्हें उल्टा सीधा बोल रहे हैं। हालांकि उस समय मैच तो खत्म हो गया लेकिन कोहली और नवीन के बीच बातचीत जारी।
इस बीच डगआउट से दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिलाने के लिए मैदान पर आए। इसी दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस शुरू हो गई।