वीडियो लीक मामले में होटल क्राउन ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार लोगों को बर्खास्त कर दिया है और विराट से माफी मांगी है। अब लोगों की नजर कोहली पर हैं। वह यह जानना चाहते हैं कि क्या विराट इस मामले में कानून की मदद लेंगे?
ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो एक फैन ने वायरल कर दिया। कोहली ने सोमवार (31 अक्तूबर) को सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट किया और अपना गुस्सा निकाला। इस मामले में होटल क्राउन ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार लोगों को बर्खास्त कर दिया है और विराट से माफी मांगी है। अब लोगों की नजर कोहली पर हैं। वह यह जानना चाहते हैं कि क्या विराट इस मामले में कानून की मदद लेंगे? क्या विराट आरोपी के खिलाफ पुलिस के पास जाएंगे?
पर्थ में कोहली के होटल रूम का वीडियो बनाया गया था। अब विराट बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए एडिलेड पहुंच चुके हैं। वह शहर के साथ-साथ इस मामले को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं। वह कोई कानूनी कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम प्रबंधन ने विराट से इस मामले पर बात की है। उन्होंने कोहली से कहा है कि अगर वह चाहते हैं तो टीम इंडिया पुलिस के पास जाएगी।
कोहली ने टीम प्रबंधन से क्या?
विराट ने टीम प्रबंधन के सामने अपना पक्ष रखा है। वह इस मामले को अब पीछे छोड़ना चाहते हैं। कोहली टूर्नामेंट के आगे के मैचों पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं। वह होटल क्राउन द्वारा की गई कार्रवाई से खुश हैं और इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने पर्थ में दक्षिण अफ्रीका का सामना किया था। वहां उसे हार मिली थी। मैच के बाद ही यह मामला सामने आया था।
विराट ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा था?
विराट ने खुद इसका वीडियो शेयर कर निजता का मुद्दा उठाया। विराट ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं समझता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखकर बहुत खुश होते हैं और उनसे मिलकर उत्साहित हो जाते हैं। मैं हमेशा इसकी तारीफ करता हूं, लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर बहुत चिंतित हूं। अगर मुझे अपने होटल के रूम में प्राइवेसी नहीं मिलेगी तो मैं कहां पर्सनल स्पेस की उम्मीद कर सकता हूं। मैं इस तरह के कार्य और अपनी निजता के हनन से सहमत नहीं हूं। मुझे यह स्वीकार नहीं है। लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें अपने मनोरंजन का एक जरिया न समझें।”
होटल ने क्या सफाई दी थी?
इस मामले में होटल की तरफ से जारी बयान में कहा गया था, “हम इस घटना में शामिल मेहमान से बिना शर्त माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना जारी रखेंगे कि यह एक अलग घटना दोबारा न हो। क्राउन ने इस मुद्दे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। इसमें शामिल व्यक्तियों को क्राउन खाते से हटा दिया गया है, और मूल वीडियो को तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। क्राउन तीसरे पक्ष के ठेकेदार के साथ जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि इस प्रकार की घटना फिर से न हो। हम भारतीय क्रिकेट टीम और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ भी सहयोग कर रहे हैं ताकि हम माफी मांग सकें और जैसे-जैसे हम जांच आगे बढ़ाएंगे, उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।”