प्रदेश फायर ब्रिगेड यूनियन की वर्चुअल बैठक दिनांक 07-01-2022 को प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई l बैठक में हाल ही में हिमाचल प्रदेश में छठे वेतन आयोग की अधिसूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पे स्केल में हुई वेतन विसंगति पर रोष व्यक्त किया गया l प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में 2012 के पे स्केल में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया गया l
1996 तक पुलिस/ लिपिक/ पटवारी/वन रक्षक के समान वेतन मिलता रहा है, जब 2012 में 2006 का पे स्केल रिवाइज हुआ उसमें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का पे स्केल रिवाइज नहीं किया गया l
बैठक मे ये प्रस्ताव भी पारित किआ गया की जो दो विकल्प 2.25 और 2.59 कर्मचारिओं को दिए गए है, ये दोनी ही विकल्प कर्मचारी लिखित मे नहीं देंगे,और कर्मचारिओं ने रोष व्यक्त किया है l
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी अराजपत्रित संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री अश्वनी ठाकुर जी से भी अनुरोध किया गया है की अग्निशमन विभाग की वेतन विसंगती को सही करवानी की कृपा करें l
JCC की मीटिंग मे भी माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी ने कहा था की इस बारे मे विचार विमर्श किआ जायेगा l ज़ब तक इस वेतन विसंगती को सही नहीं किया जाता, तब तक अग्निशमन कर्मचारिओं को दोनों विकल्प(2.25 और 2.59) अस्वीकार्य है l अतः सरकार से आग्रह है की इस वेतन विसंगती को बहाल किया जाये l ये जानकारी प्रेस सचिव अशोक शर्मा ने दी l
2022-01-07