बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों की फीस एक मुद्दा बन गया है। अब तक कई ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया गया है कि बॉलीवुड के स्टार्स एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक फीस ले लेते हैं और इसी वजह से फिल्म का बजट हद से ज्यादा बढ़ जाता है। हाल ही में, निर्देशक सुभाष घई ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि एक्टर के तौर पर स्टार्स को 100 करोड़ मिलते हैं तो मुझे 125 करोड़ मिलने चाहिए क्योंकि मैंने ही फिल्म बनाई है। सुभाष घई के इसी बयान पर अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट करते हुए बॉलीवुड में स्टार सिस्टम की आलोचना की है।
क्या बोले सुभाष घई?
सुभाष घई ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एक्टर्स की 100 करोड़ फीस होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टार्स को 100 करोड़ रुपये मिलते हैं यह बहुत अच्छी बात है लेकिन मुझे भी सवा सौ करोड़ तो मिलने ही चाहिए। फिल्म तो मैंने ही बनाई है। लेकिन 125 करोड़ प्रोड्यूसर मुझे देगा कैसे? सारा पैसे तो वो ले गए। फिल्म का 80-90 प्रतिशत पैसा स्टार्स ले जाते हैं और प्रोड्यूसर सिर्फ 20 प्रतिशत में काम कर रहा है। इसके अलावा, आप 80 प्रतिशत लेने के साथ-साथ पूरी क्रिएटिव चीजें भी अपने हाथ में ले लेते हैं।
सुभाष घई ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने एक्टर्स की 100 करोड़ फीस होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, ‘स्टार्स को 100 करोड़ रुपये मिलते हैं यह बहुत अच्छी बात है लेकिन मुझे भी सवा सौ करोड़ तो मिलने ही चाहिए। फिल्म तो मैंने ही बनाई है। लेकिन 125 करोड़ प्रोड्यूसर मुझे देगा कैसे? सारा पैसे तो वो ले गए। फिल्म का 80-90 प्रतिशत पैसा स्टार्स ले जाते हैं और प्रोड्यूसर सिर्फ 20 प्रतिशत में काम कर रहा है। इसके अलावा, आप 80 प्रतिशत लेने के साथ-साथ पूरी क्रिएटिव चीजें भी अपने हाथ में ले लेते हैं।
सुभाष घई के सपोर्ट में विवेक अग्निहोत्री
सुभाष घई के इस बयान पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा, ‘सुभाष घई ने बिल्कुल सही कहा है। एक इंडस्ट्री जो निर्देशक/लेखक का सम्मान नहीं करती है, वह किसी ना किसी दिन बर्बाद होने के लिए मजबूर हो जाती है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘ क्या आपने कोविड के बाद रिलीज हुई किसी फिल्म में देखा है जहां लेखक और डायरेक्टर सबसे आगे हैं? ज्यादातर फिल्मों में आपको उनके बारे में पता भी नहीं होगा वह कौन हैं।’
सुभाष घई के इस बयान पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स को फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा, ‘सुभाष घई ने बिल्कुल सही कहा है। एक इंडस्ट्री जो निर्देशक/लेखक का सम्मान नहीं करती है, वह किसी ना किसी दिन बर्बाद होने के लिए मजबूर हो जाती है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘ क्या आपने कोविड के बाद रिलीज हुई किसी फिल्म में देखा है जहां लेखक और डायरेक्टर सबसे आगे हैं? ज्यादातर फिल्मों में आपको उनके बारे में पता भी नहीं होगा वह कौन हैं।’
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी आखिरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। 15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 295 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मृणाल कुलकर्णी जैसे कलाकार एक साथ नजर आए थे।