विवेक ओबेरॉय का बेटा विवान रोनाल्डो का फैन है और पापा ने डिसाइड कर लिया कि बस काम से फुर्सत लेकर उसे इस बार फीफा वर्ल्ड कप को लाइव दिखाना है। दरअसल माना जा रहा है कि रोनाल्डो का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा। अब विवेक ने बेटे और स्टेडियम के अंदर का हाल बयां किया है।

विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे विवान के साथ फीफा मैच के स्टेडियम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कतर में आयोजित ‘फीफा वर्ल्ड कप’ देखने के लिए विवेक केवल अपने बेटे को लेकर पहुंचे। इस ट्रिप पर विवेक ओबेरॉय की वाइफ और बेटी मौजूद नहीं थीं। विवेक ने बताया कि उनका बेटा विवान फुटबॉल चैंपियन क्रिस्टियानो रोनाल्डो का बड़ा फैन है। जैसा कि बताया जा रहा है कि यह क्रिस्टियानो का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है, ऐसे में उन्होंने काम से फुर्सत लेकर बेटे को मैच दिखाने का फैसला लिया।
विवेक ओबेरॉय ने कहा- मेरा बेटा रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन है
विवेक ओबेरॉय ने बेटे के साथ एयरपोर्ट से लेकर फ्लाइट और स्टेडियम के अंदर तक की झलक शेयर की है। विवेक ने इन तस्वीरों में दिखाया है कि उनका बेटा विवान रोनाल्डो का कैसा फैन है। विवान ने रोनाल्ड की जर्सी भी पहन रखी है। विवेक ने कहा, ‘मेरा बेटा रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन है और बताया गया कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। इसलिए मैंने फैसला लिया कि काम से एक छोटा सा ब्रेक लेकर उसे Portugal Vs Korea मैच दिखा दूं।’
विवेक ओबेरॉय ने सुनाया फीफा के स्टेडियम का हाल
यह पहला मौका था जब एक्टर स्टेडियम में लाइव मैच देखने पहुंचे थे। विवेक ने अपने पोस्ट में इस मैच को देखने का एक्साइटमेंट भी जाहिर किया है। उन्होंने बताया है कि स्टेडियम एनर्जी से पूरी तरह चार्ज्ड थी। उन्होंने इस पोस्ट में बताया है कि कैसे कोरिया आखिरी के मिनट में गोल करने की वजह से विनर साबित रही। विवेक ने यह भी बताया कि उन्हें शानदार सीट मिली थी जो गोल पोस्ट के सामने ही था और पूरा माहौल रोमांचित करने वाला था।

बेटे ने पापा से कहा- थैंक यू पापा, दुनिया के सबसे अच्छे पापा बनने के लिए
इन चीजों से भी बड़ी बात ये है कि मैच के बाद बेटे ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वह इमोशनल हो गए। एक्टर ने कहा- मैच के बाद विवान ने मुझे गले लगा लिया और कहा कि वह इस शानदार अनुभव को कभी भूल नहीं पाएगा। विवेक ने बताया, ‘उसने मुझसे कहा- थैंक यू पापा, दुनिया के सबसे अच्छे पापा बनने के लिए।’ विवेक ने कहा ये वो पल होते हैं जिसके लिए पैरंट्स जीते हैं।
