Vivo अगले महीने भारत में छह से अधिक नए बजट फोन करेगी लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली. टिपस्टर पारस गुगलानी की रिपोर्ट के अनुसार वीवो अगले महीने भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. ब्रांड ने हाल ही वीवो वी25 प्रो फोन लॉन्च किया था, जो मिड-रेंज सेगमेंट का डिवाइस था. जानकारी के मुताबिक कंपनी अब अपना ध्यान बजट सेगमेंट की ओर करना चाहती है. इसी के चलते वीवी अगले महीने छह से अधिक बजट स्मार्टफोन बाजार में पेश कर सकती है.

इन फोन्स में Vivo Y02s, Vivo Y16, Vivo Y35, Vivo Y22, Vivo Y22s, and Vivo Y01A स्मार्टफोन शामिल है. इसके साथ कंपनी बजट स्मार्टफोन में अन्य कंपनियों के सामने चुनौती पेश करेगी. फिलहाल टिप्सटर ने फोन के नाम के अलावा कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

Y22s की जानकारी सामने आई

इस बीच प्राइसबाबा ने वीवो Y22s के रिटेल बॉक्स और लाइव इमेज को शेयर कर दी है. Vivo Y22s पिछले साल इंडोनेशिया में लॉन्च हुए Vivo Y21s का सक्सेसर होगा. इमेज को देखकर लगता है कि वीवो वाई22एस एक ड्यूल कैमरा सिस्टम के साथ आएगा. इसके अलावा तस्वीर में फोन को दो कलर वेरिएंट डार्क ब्लू और स्काई ब्लू दिखाई दे रहे हैं.

50MP का कैमरा

वहीं, पिछली कुछ रिपोर्टों ने फोन के स्पेसिफिकेशंस पर प्रकाश डाला था. उन रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo Y22s के 6.55-इंच वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है. यह एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला एक एलसीडी पैनल होगा. अगर बात करें कैमरे की, तो डिवाइस में 50MP प्राइमरी लेंस और 2MP सेकेंडरी सेंसर के साथ पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

5,000mAh की बैटरी

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी होगा. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर आधारित फनटच ओएस 12 पर बूट होगा.